kalabhumicinema.com

क्या 8 साल बाद शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री करेंगी दया बेन? असित मोदी ने किया बड़ा ऐलान

सब टीवी पर आना वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शो में दिशा वकानी यानी दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान दया बेन की वापसी का इशारा किया। असित मोदी ने कहा, “दयाबेन एक ऐसा नाम है जो घर-घर में पहचाना जाता है। दिशा वकानी (Disha Vakani) ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि वह लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गई हैं। पिछले आठ सालों से दिशा ने शो में वापसी नहीं की है, लेकिन आज भी दर्शक उनके लौटने की उम्मीद करते हैं।”

AD Page

असित मोदी ने आगे कहा, “दयाबेन का किरदार शो के लिए बेहद खास है, लेकिन उनकी वापसी आसान नहीं है। इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत होती है। हम हमेशा अच्छी कहानी दिखाने की कोशिश करते हैं और अगर कहानी मजबूत हो तो दर्शक उससे जुड़ जाते हैं। ऐसे में किसी एक किरदार की मौजूदगी या गैर-मौजूदगी शो की सफलता पर बहुत बड़ा असर नहीं डालती।”

ट्रोर्ल्स को लेकर खुलकर बोले असित मोदी

इसके अलावा शो को लेकर फैल रही अफवाहों और ट्रोर्ल्स को लेकर उन्होंने कहा, “शो को लेकर कई बार गलत बातें भी फैलाई जाती हैं। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर मैं हर अफवाह पर प्रतिक्रिया दूं, तो मेरा काम ही रुक जाएगा। हमें अपनी एनर्जी कंटेंट और कहानी को बेहतर बनाने में लगानी होती है, न कि अफवाहों का जवाब देने में।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *