kalabhumicinema.com

War 2 Review: स्टार पावर का तड़का लगाने में कमजोर दिखें ऋतिक और जूनियर NTR, एक्शन पड़ा फीका

14 अगस्त के दिन फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का मिलन देखने को मिला है। फिल्म में ऋतिक रोशन , जूनियर एनटीआर , कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा कमाल का रोल निभाते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने का काम अयान मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उसके हिसाब से फिल्म लोगों को लुभाने में कहीं न कहीं फेल होती हुई नजर आएगी।

रॉ एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) के एक्शन सीन्स के साथ फिल्म की शुरुआत होती है, जिसे मेंटर और रॉ चीफ लूथरा (अशुतोष राणा) की एक मिशन के दौरान हत्या करनी पड़ जाती है। फिल्म में कियारा आडवाणी (काव्या) अपने पिता चीफ लथूरा को पकड़ने में लग जाती है। इस काम में उसका साथ एजेंट विक्रम देता है। जूनियर एनटीआर की एंट्री से सबको लगने लगता है कि कहानी में दिलचस्प मोड़ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। बाद में फिल्म के अंदर पता चलता है कि विक्रम पहले कबीर का एक अच्छा दोस्त होता है, लेकिन किसी वजह से उनकी दोस्ती टूट जाती है। ऐसे में वो उससे बदला लाने की सोचता है।

AD Page

वहीं, काव्या और कबीर एक-दूसरे को पसंद करते हैं। कबीर काव्या को समझता है कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसे पहले वो नहीं मानती लेकिन बाद में वो मान जाती है। ऐसे में वो कबीर की मदद करने लगती है। फिल्म में आगे कई सारे ट्विस्ट दिखाने की कोशिश की जाती है, लेकिन मेकर्स इसमें फेल हो जाते हैं। अंत में कबीर और विक्रम के बीच एक्शन सीन भी होता है, जीत किसकी होती है वो तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

फिल्म वॉर 2 में कैसे नजर आएं सभी कलाकार

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने दर्शकों को फिल्म से बंधने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। वहीं, कियारा आडवाणी का रोल ठीक-ठाक लगा। इन सबके बीच आशुतोष राणा कमाल की एक्टिंग करते नजर आएं। साथ ही फिल्म में एक्टर अनिल कपूर भी नजर आएं, लेकिन वो फिल्म में तड़का नहीं लगा पाएं। फिल्म के गाने ठीक-ठाक ही थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *