kalabhumicinema.com

टीवी पर भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर हिट हुए थे ये 5 स्टार्स, दर्शकों के मन में बनाई खास जगह

टेलीविजन पर जब भी श्रीकृष्ण के जीवन पर कोई बना कोई सीरियल आता है, तो दर्शक उसमें भगवान श्रीकृष्ण की छवि को देखना पसंद करते हैं। श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्टार्स अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ही लेते हैं। सालों से कई एक्टर्स ने टीवी पर श्रीकृष्ण की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है, और हर किसी ने अपनी खास छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है। आइए जानते हैं किन-किन कलाकारों ने निभाया है श्री कृष्ण का खूबसूरत अवतार।

1. नितीश भारद्वाज — ‘महाभारत’ (1988)

बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाकर नितीश भारद्वाज ने इतिहास रच दिया था। उनका सौम्य स्वर, गंभीरता और जबरदस्त एक्टिंग आज भी दर्शकों के मन में बसी हुई हैं। उन्होंने भगवान के रूप में एक आदर्श मॉडल स्थापित किया जिसे पार कर पाना बहुत मुश्किल है।

2. सर्वदमन डी. बनर्जी — ‘श्री कृष्ण’ (1993)

रामानंद सागर का सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ में सर्वदमन बनर्जी ने श्रीकृष्ण का रोल निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।। बाल रूप से लेकर गीता उपदेश तक, हर सीन में उन्होंने कमाल का काम किया। उनकी भूमिका को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद सराहा गया।

3. विशाल करवाल — ‘द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण’ (2011)

इस सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश स्वरूप को बखूबी दिखाया गया, जिसमें विशाल करवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। उनका शौर्य और राजनीतिक कुशलता दर्शकों को श्रीकृष्ण के राजा से परिचित कराता है।

4. सुमेध मुदगलकर — ‘राधा कृष्ण’

टीवी शो ‘राधा कृष्ण’ में सुमेध मुदगलकर ने श्रीकृष्ण की युवा और प्रेममय छवि को लोगों के बीच बनाए रखा। उनका भावप्रवण अभिनय और प्यारी मुस्कान दर्शकों को श्रीकृष्ण के रसभावों से जोड़ती है। खासतौर पर युवा दर्शकों के बीच उन्होंने गहरी पहचान बनाई है।

5. हिमांशु सोनी — ‘राम सिया के लव कुश’ (2019)हालांकि शो श्रीराम पर आधारित था, लेकिन उसमें जब भगवान कृष्ण की भूमिका आई, तो उसे हिमांशु सोनी ने निभाया। उनके शांत और संतुलित अभिनय से भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व की गरिमा बनी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *