kalabhumicinema.com

स्टार भारत की नई सीरीज कामधेनु गौमाता जीतेगी लोगों का दिल, हरलीन रेखी निभाएंगी अहम किरदार-जानिए कब होगा टेलीकास्ट

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हरलीन रेखी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने आ रही हैं। इस बार वह Star Bharat के नए पौराणिक धारावाहिक ‘कामधेनु गौमाता’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस भव्य प्रस्तुति में हरलीन ” कामधेनु गौमाता ” का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में एक खास मोड़ और भावनात्मक गहराई लेकर आएगा। इस सीरियल में कालाभूमि कास्टिंग कंपनी के कलाकार अपनी प्रभावित से लोगों का दिल जीतने का काम करेंगे।

AD Page

श्रद्धा और संस्कृति से जुड़ी कामधेन की गाथा

‘कामधेनु गौमाता’ एक ऐसी पौराणिक गाथा है जो श्रद्धा, मातृत्व और सनातन संस्कृति के दिव्य स्वरूप को दर्शाएगी। धारावाहिक की कथा समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई गौमाता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी करुणा, दिव्यता और आशीर्वाद ने ऋषियों, देवताओं, राजाओं और मानव जाति को मार्गदर्शन दिया।

भगवान श्रीकृष्ण की वाणी और राधारानी का संग चमत्कार

यह सीरिज गौमाता की अमर लीलाओं को स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की वाणी में, राधारानी के संग प्रस्तुत करेगी। दर्शकों को इसमें अध्यात्म, संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस देखने से भक्तों को अलग ही सुख की प्राप्ति होगी।

भव्य प्रोडक्शन और खास टीम

‘कामधेनु गौमाता’ को सागर वर्ल्ड मल्टीमीडिया और सेलेक्ट मीडिया ने प्रस्तुत किया है। 52 एपिसोड्स की इस सीरियल को श्री रामानंद सागर जी की परंपरा, आस्था और भाव के साथ श्री प्रेम सागर जी, श्री शिव सागर जी और श्रीमती नीलम सागर जी ने साकार किया है।

टेलीकास्ट को लेकर जानकारी-

सीरियल शुरू होने की तारीख: 11 अगस्त 2025

कब आएगा सीरियल: रात 9 बजे

किसी चैनल पर आएगा सीरियल: Star Bharat

कौन-कौन से दिन दिखाया जाएगा सीरियल: हर सोमवार से शुक्रवार

किरदार को लेकर हरलीन रेखा ने जताई खुशी

हरलीन रेखी का कहना है हरलीन रेखा ने कहा, “कामधेनु माता का किरदार निभाना मेरे लिए सिर्फ़ एक अभिनय नहीं है; यह एक गहन आध्यात्मिक और आत्मिक अनुभव है। मैं ऐसी दिव्य कथा का हिस्सा बनकर सचमुच धन्य महसूस करती हूँ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *