kalabhumicinema.com

शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त गई स्टंटमैन की जान, खौफनाक वीडियो में कैद हुआ पूरा मंजर

साउथ सिनेमा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की आने वाली फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है। सेट पर फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत हो गई है, जिन्हें मोहनराज के नाम से भी जाना जाता है। साउथ के एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस खबर की पुष्टि की है।

AD Page

दरअसल डायरेक्टर पां. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी आने वाली फिल्म वेट्टूवम की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त एक सीन को फिल्माते वक्त स्टंटमैन की जान चली गई। पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि स्टंट मैन की जान हार्ट अटैक की वजह से हुई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक खतरनाक स्टंट को करते वक्त उनकी जान चली गई।

https://www.instagram.com/reel/DME-PMgzKU/?igsh=MWNvN2ltbWZsczV1cQ=

इस तरह गई स्टंटमैन राजू की जान

दरअसल स्टंटमैन राजू गाड़ी चला रहे थे, जोकि रैंप से गुजरी और बाद में जाकर पलट गई। गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से जमीन से टकराया। गाड़ी में से फिर राजू को निकाला जाता है। सेट पर सभी की हालत खराब नजर आती है।

ये हादसा 13 जुलाई का बताया जा रहा है। एक्टर विशाल ने स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि हमारे बहादुर स्टंट आर्टिस्ट राजू उर्फ मोहनराज का आर्या और रंजीत की फिल्म के लिए कार स्टंट करते वक्त निधन हो गया। मैं उन्हें कई सालों से जानता था, उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए कई खतरनाक स्टंट किए थे। वो एक बहादुर इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार को गम सहने की ताकत मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *