
बिग बॉस ओटीटी, रोडीज के बाद एल्विश यादव कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 का खिताब जीतते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रिंस नरूल को भी पीछे छोड़ दिया है। लाफ्टर शेफ के शो की जीतने के बाद वो काफी ज्यादा खुश नजर आएं। ये चौथा रियलिटी शो है, जिसे एलविश यादव ने जीता है। लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर के नाम को लेकर पहले से ही दावा किया गया। एल्विश यादव ने अपने पार्टनर करण कुंद्रा के साथ मिलकर इस कुकिंग शो को जीता है वहीं रनरअप के तौर पर अली गोनी और रीम शेख को संतुष्ट होना पड़ा है।

लाफ्टर शेफ शो की जीत के साथ एल्विश ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि ये उनका चौथा शो है जो एल्विश ने बैक टू बैक जीता है। एल्विश यादव रियलिटी शो के असली किंग बन चुके हैं। पहले खबर थी कि अली गोनी और रीम शेख ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन बाद में जब शो से जुड़ी तस्वीरें सामने आई तब पता चला कि इस सीजन के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने हैं। दोनों के फैंस उनकी इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि ये दोनों स्टार्स शो में खाने के तड़के के साथ-साथ हंसी-मजाक का भी तड़का लगाने का काम करते थे।

ग्रैंड फिनाले में पहुंची सोनाली बेंद्रे
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने फैंस उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दिए। वहीं, इन सबके बीच ‘लाफ्टर शेफ 2’ के ग्रैंड फिनाले में सोनाली बेंद्रे पहुंची थीं, जो अपने अपकमिंग रियलिटी शो पत्नी और पंगा का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। सभी कंटेस्टेंट्स ने उनके साथ मिलकर खूब मस्ती-मजाक किया। लाफ्टर शेफ्स शो को होस्ट करने का काम भारती सिंह कर रही थीं।
