kalabhumicinema.com

अनुपमा को पीछे कर क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने रचा इतिहास, एक हफ्ते में किया इतना बड़ा खिताब अपने नाम

सीरियल क्योंकि सास की कभी बहुत थी लोगों का दिल जीतने में सफल हो रहा है। इस सीरियल ने टेलीकास्ट के पहले हफ्ते में सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। टीवी टीआरपी में नंबर 1 होने के बाद, एकता कपूर के सीरियल को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। 29 जुलाई को सीरियल लोगों के बीच टेलीकास्ट हुआ था। इसकी अनाउंसमेंट ने लोगों के दिलों में खलबली मचा दी थी। शो की रिलीज के बाद फैंस का भरपूर प्यार उन्हें मिला। इसके चलते ये सीरियल पहले ही हफ्ते में नंबर वन बन गया। इस सीरियल ने अनुपमान को भी पीछे कर दिया।क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने एक और इतहिसा रचने का काम किया है।

AD Page

सीरियल लॉन्च होने के एक हफ्ते बाद 1.659 बिलियन व्यूज हासिल हुए हैं, जोकि किसी भी सीरियल के लिए बहुत बड़ी बात है। एकता कपूर के सीरियल ने महज एक हफ्ते के अंदर वो कर दिखाया है। जो आज से पहले किसी भी टीवी सीरियल नहीं कर पाया है। अब अपने शो को ऑडियंस से मिल रहे प्यार से स्मृति ईरानी भी खुश है। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में शो के इतिहास रचने की बात कही है।

स्मृति ईरानी ने इस तरह जताई खुशी

अपनी बात रखते हुए स्मृति ईरानी ने अपनी बात रखते हुए कहा,’हमारे शो ने टीवी के लिए इतिहास रचने का काम किया है। लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है। खैर मुझे लगता है कि हमने उसे हरा दिया है। हमने इतिहास दोहराया है। अगर आप कहें कि कोई ऐसा शो है जो आज चल रहा है और 25साल बाद दोबारा लौटकर भी चल सकता है? तो मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ होगा। वैसे इस बात में कोई दोहराय नहीं है की क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बेस्ट सीरियल में से एक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *