kalabhumicinema.com

कुमकुम भाग्य सीरियल 11 साल बाद होगा ऑफएयर, बेकार टीवी टीआरपी बनी बड़ी वजह

जीवी का फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। 11 साल बाद ये शो बंद होने जा रहा है। कम टीवी टीआरपी के चलते इस शो को बंद किया जा रहा है। कुमकुम भाग्य की चौथी पीढ़ी की ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आया है। 2004 में कुमकुम भाग्य शो की शुरुआत हुई थी। इस शो में स्मृति झा और शब्बीर अहलूवालिया साथ नजर आएं थे। इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये शो कई सालों तक टॉप 5 के अंदर बना रहा था। कुमकुम भाग्य सीरियल के अंदर अब पहली जैसी बात नहीं रही है। सीरियल की पूरी कास्ट टीम बदल चुकी है। इस शो में अब स्मृति और शब्बीर भी काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।

AD Page

इसके अलावा सीरियल में कई सारे लीप आ गए हैं, जिसे लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर सीरियल में चल क्या रहा है? हाल ही में सीरियल के अंदर प्रणाली राठौड़, अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल अहम रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में इस शो को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि अगले महीने इस शो को ऑफएयर कर दिया जाएगा।

11 साल बाद बंद होगा कुमकुम भाग्य

एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुमकुम भाग्य काफी वक्त से टीवी टीआरपी में गिरावट का सामना कर रहा था। सीरियल आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को टेलीकास्ट होने जा रहा है। 11 साल बाद ये शो ऑफ एयर होने वाला है। कुमकुम भाग्य के ऑफएयर होने के बाद इसके स्लॉट में नया शो ‘गंगा भाई की बेटियां’ टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। शो में लीप के बाद कृष्णा कॉल और मुग्धा चापेकर दिखाई दिए थे। बाद में अबरार काजी और राची शर्मा ने बतौर लीड ‘कुमकुम भाग्य’ में एंट्री की थी। अब ‘कुमकुम भाग्य’ की कमान प्रणाली राठौर और नमिक पॉल के हाथों में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *