kalabhumicinema.com

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने मम्मी-पापा, बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस ने दी बधाई

बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता पिता बन गए हैं। स्टार कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो कियारा आडवाणी ने नॉर्मल जन्म दिया है। बच्ची का जन्म मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ है।

AD Page

कपल ने इस बात की जानकारी देते हुए एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा- “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।” कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस इस खबर से काफी ज्यादा खुश हैं।

वहीं, कियारा और सिद्धार्थ के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, “बधाइयां”। आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा, ‘बहुत खुश हूं, बधाइयां”। यश राज की कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, “मैंने कहा था न बेटी ही होगी”।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ की लव स्टोरी

जानकारी के लिए बात दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियां फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट से बढ़ना शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान में शानदार तरीके से शादी कर ली।

वहीं, एक्ट्रेस कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगली बार ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसके अलावा दूसरी तरफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *