
रैपर-सिंगर एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार वो किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि एक बड़ी मुसीबत के चलते लोगों के बीच चर्चा में आए हैं। उन्होंने सुरक्षा कारणों के चलते एक कार्यक्रम में जाने का फैसला टाल दिया। सूत्रों ने एक मीडिया हाउस को एक्सक्लूसिव तौर पर इस बात की जानकारी दी कि सिंगर हनी सिंह एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन उनके प्राइवेट बॉडीगार्ड्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। यहीं वजह है कि उन्होंने आखिरी वक्त में इस कार्यक्रम से हटने का फैसला लिया। ये शो 23 अगस्त के दिन मोहाली में होने वाला था।

23 अगस्त की शाम को कई फेमस सेलेब्स आना शुरू हो गए थे, लेकिन सिंगर और रैपर हनी सिंह की टीम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के चलते गेट पर ही रोक दिया गया। आयोजकों ने अपने सुरक्षाकर्मी को वहां मौजूद रखा था। स्थानीय पुलिस ने भी कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई। प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने किसी भी बाहरी सदस्य को मैदान पर आने की इज्जत नहीं दी थ। हनी सिंह सुरक्षा को देखते हुए अपने पर्सनल गार्ड्स रखने पर ही अड़े रहे। आयोजकों ने उनकी बात को समझा, लेकिन पहले से तय सुरक्षा को देखते हुए वे इस पर सहमति नहीं जता पाएं।

लंबी चर्चा के बाद हनी सिंह ने परफॉर्म करने से इनकार कर दिया और प्रोग्राम छोड़कर चले गए। परफॉर्मेंस देने वाले थे ये सितारेअब आखिरी वक्त में सिंगर की टीम और प्रोग्राम के आयोजक मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। रैपर हनी सिंह के अलावा, नीरू बाजवा, जैकली फर्नांडीस, सौंदर्य़ा शर्मा और बिस्मिल जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस होने वाली थी। जब एक मीडिया हाउस ने हनी सिंह से कॉन्टेंक्ट करना चाहा तो किसी भी तरह का जवाब उस वक्त नहीं मिला।
