kalabhumicinema.com

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनके जैसा इंसान

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी इस वक्त खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इसको लेकर सुनीता आहूजा ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में अर्जी भी डाली है। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसको लेकर अब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा छूपी तोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने तलाक की खबरों को गलत बताया है।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एक मीडिया हाउस के साथ बात करते हुए कहा, ‘हर कपल में थोड़ा मतभेद होता है और ये सब पुरानी बातें हो चुकी हैं, लेकिन अब इन्हें अपने फायदे के लिए बढ़ा-चढ़कार पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, चिल्ला नहीं सकता तो फिर ये अत्याचार करने वाले आरोप कहा से आ रहे हैं? मैंने उनको काफी करीब से जानता हूं। वो बिल्कुल ऐसे नहीं हैं, जैसी इमेज उनकी अब बनाई जा रही है। ये सब मुद्दे पुरानी कहानियां हैं, जिनपर दोनों मियां-बीवी साथ में काम कर रहे हैं। गोविंदा कोर्ट में पेश नहीं हुए, सुनीता भी कोर्ट नहीं गईं। सिवाए एक बार के, जब वो केस फाइल करने गई थीं। किस कपल में समस्या नहीं होती हैं? सुनीता, गोविंदा को बहुत प्यार करती हैं और दोनों साथ में हैं। कोई तलाक नहीं होने वाला है। वो दोनों निगेटिविटी के बजाए अपने दोनों बच्चों के करियर और शादी पर फोकस कर रहे हैं।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदालत ने कथित तौर पर गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था, लेकिन अभिनेता किसी भी कार्यवाही में व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं रहे, जिसके चलते उन्हें बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि सुनीता जून 2025 से सुनवाई और अदालत की हर कार्रवाई के दौरान मौजूद रही हैं। सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। इसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताती हुई नजर आ रही है। उन्हीं में से एक ब्लॉग में उन्होंने अपने तलाक को लेकर बात की थी। वीडियो में सुनीता को महालक्ष्मी मंदिर जाते देखा गया था। उस मंदिर में वो बचपन से आया करती थी, जिसके चलते वो काफी ज्यादा भावुक हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *