
Friday Releases: फ़िल्मी दुनिया के शौकीनों के लिए यह शुक्रवार बेहद खास होने वाला है। जहां एक ओर सिनेमाघरों में बड़े-बड़े सितारों की फिल्में टकराने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी वेब सीरीज और फिल्मों की बौछार होगी। कुल मिलाकर दर्शकों को इस वीकेंड मनोरंजन का डबल डोज़ मिलेगा।
थिएटर रिलीज़
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में आमने-सामने होंगी। एक तरफ एक्शन और मसाले से भरपूर फिल्में दर्शकों को सीट से बांधकर रखेंगी, वहीं दूसरी तरफ ड्रामा और रोमांस से भरी कहानियां भी दिल जीतने आएंगी। मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगह इन फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि टिकट खिड़की पर इस बार बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
OTT पर बड़ा धमाका
थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इस शुक्रवार दर्शकों को सरप्राइज़ देने जा रहे हैं। 7 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। इनमें क्राइम थ्रिलर, फैमिली ड्रामा, रोमांटिक कॉमेडी और साउथ इंडस्ट्री की डब्ड फिल्में भी शामिल हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइनअप काफी मज़बूत है।
क्यों है खास ये वीकेंड?
थिएटर बनाम ओटीटी का टकराव – दर्शकों को चुनना होगा कि वे बड़ा पर्दा देखें या घर बैठे प्रीमियर का मज़ा लें।
विविधता से भरा कंटेंट – एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर रियल लाइफ ड्रामा तक, हर जॉनर का स्वाद मिलेगा।
त्योहारों का सीजन – लंबे वीकेंड और छुट्टियों के चलते ऑडियंस की भीड़ ज्यादा जुटने की उम्मीद है।
दर्शकों के लिए संदेश
अगर आप थ्रिलर और एक्शन पसंद करते हैं तो थिएटर की ओर रुख कर सकते हैं, वहीं वे लोग जो फैमिली के साथ घर बैठे मज़ा लेना चाहते हैं, उनके लिए ओटीटी पर बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। कुल मिलाकर, इस शुक्रवार आपका मनोरंजन का डबल पैकेज पक्का है।
