
फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 20 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली है। दरअसल वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उनके शरीर को कई बीमारियों ने घेर लिया था। एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर जिन्होंने उनकी फिल्म डॉन को दोबारा बनाया था, वो चंद्र बरोट की मौत से सदमे में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ये सुनकर काफी दुखा हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं।

तंजानिया में जन्मे और पले-बढ़े चंद्र बारोट ने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत एक बैंक में काम करके की थी, उसके बाद वे अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के मार्गदर्शन में फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए भारत आ गए। ‘डॉन’ फिल्म के बाद, बरोट ने बंगाली फिल्मों ‘आश्रिता’ (1989) और ‘प्यार भरा दिल’ (1991) का निर्देशन किया। उनकी ये दोनों फिल्में अच्छी नहीं चलीं। चंद्र बरोट ने बताया था ‘मैंने दिलीप कुमार के साथ ‘मास्टर’ नाम की एक फिल्म शुरू की थी। सारिका के साथ ‘तितली’ नाम की एक और फिल्म शुरू की थी। पहली फिल्म पूरी नहीं हो पाई और सारिका ने शादी कर ली।’

फिल्म डॉन को हुए 50 साल पूरे
जानकारी के लिए बता दें कि 1978 में आई डॉन अपने एक्शन और धांसू डायलॉग की वजह से जानी जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान, प्रान नजर आए थे। इसे जावेद अख्तर और सलीन खान की जोड़ी ने साथ में लिखा था। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए।
