kalabhumicinema.com

Bollywood

War 2 Review

War 2 Review: स्टार पावर का तड़का लगाने में कमजोर दिखें ऋतिक और जूनियर NTR, एक्शन पड़ा फीका

14 अगस्त के दिन फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का मिलन देखने को मिला है। फिल्म में ऋतिक रोशन , जूनियर एनटीआर , कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा कमाल का रोल निभाते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने का काम अयान मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उसके हिसाब से फिल्म लोगों को लुभाने में कहीं न कहीं फेल होती हुई नजर आएगी। रॉ एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) के एक्शन सीन्स के साथ फिल्म की शुरुआत होती है, जिसे मेंटर और रॉ चीफ लूथरा (अशुतोष राणा) की एक मिशन के दौरान हत्या करनी पड़ जाती है। फिल्म में कियारा आडवाणी (काव्या) अपने पिता चीफ लथूरा को पकड़ने में लग जाती है। इस काम में उसका साथ एजेंट विक्रम देता है। जूनियर एनटीआर की एंट्री से सबको लगने लगता है कि कहानी में दिलचस्प मोड़ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। बाद में फिल्म के अंदर पता चलता है कि विक्रम पहले कबीर का एक अच्छा दोस्त होता है, लेकिन किसी वजह से उनकी दोस्ती टूट जाती है। ऐसे में वो उससे बदला लाने की सोचता है। वहीं, काव्या और कबीर एक-दूसरे को पसंद करते हैं। कबीर काव्या को समझता है कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसे पहले वो नहीं मानती लेकिन बाद में वो मान जाती है। ऐसे में वो कबीर की मदद करने लगती है। फिल्म में आगे कई सारे ट्विस्ट दिखाने की कोशिश की जाती है, लेकिन मेकर्स इसमें फेल हो जाते हैं। अंत में कबीर और विक्रम के बीच एक्शन सीन भी होता है, जीत किसकी होती है वो तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिल्म वॉर 2 में कैसे नजर आएं सभी कलाकार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने दर्शकों को फिल्म से बंधने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। वहीं, कियारा आडवाणी का रोल ठीक-ठाक लगा। इन सबके बीच आशुतोष राणा कमाल की एक्टिंग करते नजर आएं। साथ ही फिल्म में एक्टर अनिल कपूर भी नजर आएं, लेकिन वो फिल्म में तड़का नहीं लगा पाएं। फिल्म के गाने ठीक-ठाक ही थे।

War 2 Review: स्टार पावर का तड़का लगाने में कमजोर दिखें ऋतिक और जूनियर NTR, एक्शन पड़ा फीका Read More »

Dharam Karam film

जेल में लिखा गया था धरम करम का एक दिन बिक जाएगा अमर गीत, राज कपूर की छोटी से हुआ था चमत्कार

फिल्‍म ‘धरम करम’ का गाना ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’, लोगों के दिलों पर आज पर राज करता हुआ दिखाई देता है। ये उन सदाबहार गानों में से एक है, जिसने हम सभी को किसी न किसी हालत में हिम्‍मत दी है। लेकिन क्‍या आप इस गीत के पीछे की कहानी के बारे में जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इस गाने से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में यहां।’एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्‍यारे तेरे बोल… दूजे के होठों पर देकर अपने गीत, कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल…’, मजरूह सुल्‍तानपुरी साहब का लिखा, मुकेश की आवाज में गाया और आरडी बर्मन के संगीत से सजा यह गाना जेल की काल कोठरी में 1949 में लिखा था। उस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने मशहूर उर्दू कवि, गीतकार को जेल में बंद कर दिया था। नए-नए आजाद भारत में, यह वह वक्‍त था जब स्‍वतंत्र खयालात को सरकार गुलामी की जंजीरों में जकड़कर रखना चाहती थी। मजरूह साहब 1950 और 1960 के दशक में भारतीय सिनेमाई संगीत की रूह माने जाते थे। वह प्रगतिशील लेखक आंदोलन में एक महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर साबित हुए थे।अपने छह दशक के करियर में उन्होंने कई संगीत निर्देशकों के साथ काम किया। साल 1965 में फिल्‍म दोस्ती के गीत ‘चाहूंगा मैं तुझे’ के लिए उन्‍हें फ‍िल्मफेयर ने बेस्ट गीतकार के तौर पर नवाजा था। साल 1993 में उन्‍हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (लाइफटाइम अचीवमेंट) से भारत सरकार ने सम्मानित किया। लेकिन ये भी कम दिलचस्‍प नहीं है कि कभी इसी भारत सरकर ने उन्‍हें जेल भी भेजा था। पिता ने दिलवाई थी अंग्रेजी की तालीम उत्तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर में पैदा हुए मजरूह सुल्तानपुरी के पिता असरार उल हसन खान एक मुस्लिम राजपूत थे। पिता 1919-1920 में पुलिस विभाग में तैनात थे। उस दौर में असरार उल हसन खान ने अपने बेटे को अंग्रेजी सिखाई थी, जोकि उस वक्त बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। साल 1946 में फिल्‍म ‘शाहजहां’, 1947 में ‘डोली’ और 1949 में आई ‘अंदाज’ से मजरूह साहब का नाम प्रसिद्ध गीतकारों में शामिल होने लगा था। उनके खयालात वामपंथी झुकाव वाले थे। इसीलिए वो सत्ता में आई सरकार के खिलाफ लिखते थे। नेहरू सरकार ने मजरूह सुल्‍तानपुरी, बलराज साहनी को भेजा जेल साल 1949 में बलराज साहनी को सरकार ने जेल में डाल दिया गया था। वहीं, मजरूह साहब ने भी सत्ता के ख‍िलाफ कविताएं लिखी थीं, बलराज साहनी के साथ उन्‍हें भी गिरफ्तार किया गया। दरअसल, 1948 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे सम्‍मलेन के बाद कम्युनिस्टों ने भारत सरकार के ख‍िलाफ क्रांति करने का फैसला किया था। इसके बाद राष्ट्रव्यापी गिरफ्तारी हुई। ‘हिटलर’ से की थी जवाहर लाल नेहरू की तुलना मजरूह साहब ने जेल के अंदर कई और कविताएं लिखीं। जब उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसे में उन्हें 1951 में दो साल जेल की सजा सुनाई गई। एक कविता में तो उन्‍होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तुलना हिटलर से कर डाली थी। ऐसे में जेल से निकलने के लिए उन्हें मदद की सख्‍त जरूरत थी। उस जमाने में राज कपूर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के ऐसे एक्‍टर-फिल्‍ममेकर थे, जो नेकदिली और सबकी मदद करने के लिए जाने जाते थे। राज कपूर को खबर लगी तो वह मजरूह साहब से मिलने जेल पहुंचे। जब मदद के लिए आगे आएं राज कपूर जेल में मजरूह साहब जैसे धुरंधर लेखक का हाल देख राज कपूर का दिल भर आया। उन्‍होंने तत्‍काल उनसे कहा, ‘मैं आपकी मदद करना चाहता हूं।’ इस पर उसूलों के पक्‍के मजरूह सुल्‍तानपुरी ने कहा, ‘आप मेरी बस इतनी मदद कर दें कि मुझे कोई काम दिला दें।’ राज कपूर साहब ने झट से कहा, ‘मुझे एक गाना चाहिए, आप एक गाना लिखिए।’ राज कूपर जैसा गाना चाहते थे उन्होंने वैसा ही लिखा। अपने गाने के जरिए उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार को नसीहत भी दी थी। खैर, मजरूह साहब ने यह गाना 1949 में जेल में लिखा था। फिर राज कपूर साहब ने 1975 में रिलीज अपनी फिल्‍म ‘धरम करम’ में इसका इस्‍तेमाल किया। फिल्‍म से ज्यादा इस सुपरहिट गाने को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया। राज कपूर ने उस दौर में मजरूह सुल्‍तानपुरी साहब को इस गाने के लिए 1000 रुपये दिए थे। यह तब बहुत बड़ी रकम थी। लेकिन सब जानते थे राज कपूर ने ऐसा क्‍यों किया।

जेल में लिखा गया था धरम करम का एक दिन बिक जाएगा अमर गीत, राज कपूर की छोटी से हुआ था चमत्कार Read More »

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन

फिल्म रांझणा लोगों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदला गया और फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। इस चीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और फिल्म के हीरो धनुष ने अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने मिलकर लीगल एक्शन लेने का स्टेप उठाने वाले हैं। धनुष और आनंद एल राय ने जताई चिंताएआई से बदले गए क्लाइमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष विचार बना रहे हैं। फिल्ममेकर की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने का सोच रही है। इसके अलावा आनंद एल राय ने एआई को बहुत ही खतरनाक बताया है। साथ ही कहा कि एआई का इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसकी आत्मा को ही निकाल दिया गया हो। इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी टेंशन हो रही है। 1 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रांझणा के तमिल वर्जन को सिनेमाघरों में 1 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। एआई की मदद से रांझणा के क्लाइमैक्स सीन में बदलाव किया गया था। फिल्स के क्लाइमैक्स सीन में कुंदन मरता नहीं बल्कि उठकर बैठ जाता है। उसकी दोस्त बिंदिया जिसका किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया था और मुरारी जिसका रोल जीशान अयूब ने निभाया था वो खुशी के मारे रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अब क्लाइमैक्स का सीन वायरल हो रहा है। एआई का जिस तरह से आज की जनरेशन में इस्तेमाल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन Read More »

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल

फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाना लगातार जारी की हुई है। इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने की लाइन पर आ गई है। हैरानी वाली बात ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले अश्विन कुमार ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिया है। ये जल्दी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने के लिए तैयार है।फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे करोड़ 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, आठवे दिन 7.7 करोड़, नौवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन 20.08 करोड़ की कमाई की है। इन सब कमाई का टोटल 87.93 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, इन सबके बीच किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी बात साबित हुई है। ऐसा तब जब फिल्म को अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ जैसी नई रिलीज फिल्मे मुकाबला दे रही हो। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दूसरे हफ्ते में इन सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म देशभर में हाऊस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी है। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल Read More »

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब

भारत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉक्टर एम मुरुगन को नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी ने रिपोर्ट सबमित की थी, जिसके बाद विजेताओं की लिस्ट शाम के वक्त जारी की गई। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है। वहीं, 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड हासिल हुआ है। इसके अलावा शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म इन तेलुगु का अवॉर्ड भगवंत केसरी को मिला है। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट स्पेशल मेंशन– एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन बेस्ट ताई फेक फिल्म– पाई तांग बेस्ट गारो फिल्म– रिमदोगितांगा बेस्ट तेलुगु फिल्म– भगवंत केसरी बेस्ट तमिल फिल्म– पार्किंग बेस्ट पंजाबी फिल्म- गोद्दे गोद्दे चा बेस्ट ओडिया फिल्म– पुष्करा बेस्ट मराठी– श्यामची आई बेस्ट कनाडा फिल्म– कंदिलू बेस्ट हिंदी फिल्म– कटहल बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु) बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे) बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– सैम बहादुर- श्रीकांत देसाई बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– सैम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर बेस्ट साउंड डिजाइनर– एनिमल- सचिन सुधाकरन, हरिहरण मुरलीधरण बेस्ट डॉयलॉग राइटर– सिर्फ एक बंदा काफी है बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– द केरल स्टोरी – प्रंसतानु मोहापात्रा बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर– शिल्पा रॉव बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर– पीवीएन एस रोहित (तेलुगु) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट– 1- गांधी तथा चेतु- सुक्रीति वेनी बंद्रेदी 2- जिप्सी- कबीर खंडारे 3- नाल – त्रिशा तोसार, श्रीनीवासपोकाले, भार्गव जगपत बेस्ट एक्ट्रेस– रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे) बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम– रॉकी रानी की प्रेम कहानी बेस्ट फीचर फिल्म– 12वीं फेल बेस्ट स्क्रीन प्ले– बेबी (तेलुगु फिल्म)- साई राजेश नीलम

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब Read More »

जालंधर कोर्ट में एक्टर राजकुमार राव ने खुद को किया सरेंडर, इस मामले में मिली जमानत

एक्टर राजकुमार राव इस वक्त लोगों के बीच अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि किसी बड़े मामले को लेकर चर्चा का विषय बने हुए नजर आ रहे हैं। उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। एक्टर के ऊपर इस मामले को लेकर केस तक दर्ज किया गया था। राजकुमार राव के खिलाफ जो समन जारी किया गया तो वो उनके गलत पत्ते पर पहुंच गया। इस वजह से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाएं। बाद में एक्टर के खिलाफ कदम उठाते हुए अरेस्ट वॉरन्ट जारी किया गया।एक्टर राजकुमार राव इस मामले को लेकर जालंधर कोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां पर खुद को सरेंडर कर दिया। जालंधर के जेएमआईसी जज श्रीजन शुक्ला की कोर्ट में सोमवार के दिन धार्मिक भावना को भड़काने के केस में एक्टर ने सरेंडर किया था। इस केस की अगली सुनवाई आज यानी 30 जुलाई के दिन हुई, जिसमें वकील दर्शन सिंह ने बचाव पक्ष रखते हुए कहा कि उनके क्लाइंट को कोर्ट से राहत मिलने के बाद वो जांच में शामिल हो गए थे। पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट जारी कर दी गई थी, लेकिन जिस एड्रेस पर कोर्ट की तरफ से समन भेज गए थे, वो एक्टर को नहीं मिलें, क्योंकि अब एक्टर उस जगह नहीं रहते हैं। कोर्ट ने राजकुमार राव को दी बेल एक्टर राजकुमार राव इस वक्त मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं, इसकी वजह से ही वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाएं। वकील ने आगे इस बात की दलील दी कि राजुकमार राव के नोटिस में जब ये मामला आया तो उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने इस दलील से सहमत होने के बाद राजकुमार को बेल दे दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार राव फिल्म बहन होगी तेरी का हिस्सा था। ये फिल्म 2017 में आई थी, जिसको लेकर अब एक्टर की मुसीबत बढ़ती दिखी हैं।

जालंधर कोर्ट में एक्टर राजकुमार राव ने खुद को किया सरेंडर, इस मामले में मिली जमानत Read More »

फिल्म सैयारा की जबरदस्त सफलता के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी अनीत पड्डा, करती दिखेंगी न्याय

फिल्म सैयारा लोगों के बीच धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा लोगों का दिल जीतने में सफल हो रही है। फिल्म के हिट होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक्ट्रेस अनीत पड्डा को आगे बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने वाले हैं। इन सबके बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस जल्दी बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है। दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख वेब सीरीज न्याय में दिखाई देने वाली है। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग हुई थी, जो कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों ने बताया कि अनीत ने ये प्रोजेक्ट सैयारा साइन करने से पहले ही शूट कर लिया था। न्याय के अंदर एक ऐसी युवा लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक वो ताकतवार धार्मिक नेता द्वाया यौन के शोषण का शिकार होती हैं और उसके खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ती हैं। इस फिल्म में अनीता 17 साल की पीड़िता का रोल निभा रही हैं, जोकि सामाजिक और कानूनी परेशानियों का सामना करती हुई नजर आने वाली है। 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म सैयारा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्याय का डायरेक्शन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है। इससे पहले वो नित्या इससे पहले कई फिल्मों को डायरेक्ट करने का काम चुकी हैं। अब फिल्म सैयारा की बात करें तो वो कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने का काम कर चुकी है। इस फिल्म ने कई सारे नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म में रिलीज के 9वें दिन करीब 26.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 217.25 करोड़ पहुंच चुकी है। इस साल की दूसरी फिल्म सैयारा ऐसी बनी है जो कि 200 करोड़ के क्लब में ऑफिशियल एंट्री मारती नजर आई हैं।

फिल्म सैयारा की जबरदस्त सफलता के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी अनीत पड्डा, करती दिखेंगी न्याय Read More »

बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी होते ही दिलजीत दोसांझ ने मनाया जश्न, सेट पर बांटी मिठाई-निभाएंगे ये रोल

पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात का जश्न वो फिल्म के सेट पर मनाते हुए नजर आए हैं। दिलजीत ने फैंस को अपने रोल को लेकर भी अहम जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लड्डू बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं और जमकर जश्न मना रहे हैं। एक्टर दिलजीत ने अपने को-स्टार्स वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ इस चीज का जश्न दिल खोलकर मनाया है। दरअसल दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पंजाब में ये जश्न मनाया गया है, जहां फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग की गई थी। दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई पूरी। फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह जी की भूमिका निभाने का मिला मौका।23 जुलाई के दिन रिलीज होगी फिल्म बॉर्डर 2वहीं, 23 जनवरी के दिन फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने जा रही है। इसके भारत की अबतक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की जबरदस्त प्रोडक्शन टीम बनाने का काम कर रही है। इस फिल्म को अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। बॉर्डर 2 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या फिर नहीं। कौन थे निर्मलजीत सिंह सेखों? 1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन को करारा जवाब देने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों भारतीय वायुसेना के वो वीर योद्धा हैं, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। वह भारतीय वायुसेना के इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान मिला है।

बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी होते ही दिलजीत दोसांझ ने मनाया जश्न, सेट पर बांटी मिठाई-निभाएंगे ये रोल Read More »

War 2 Review

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR ने जीता दिल, कियारा लगी कमाल

एक्टर वॉर 2 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर कमाल के नजर आ रहे हैं। फिल्म वॉर का पहला पार्ट 2019 में आया था। एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उस वक्त एक्टर टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। लोगों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। ऐसे में अब वॉर 2 को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर करीब 2 मिनट 35 सेकेंड का है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं।ऋतिक रोशन ने अपने X अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, इस वॉर में किसी एक का साथ देना आसान नहीं होगा।’ फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक काफी कमाल के नजर आ रहे हैं। उनका किरदार अलग-अलग भावनाओं से भरा हुआ नजर आया है। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वहीं, जूनियर एनटीआर की देवरा लोगों को खास पसंद नहीं आई थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वॉर कुछ हटकर कमाल दिखाई देगी। अब देखना ये होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म सुपरहिट होती है या फिर नहीं। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद ने किया वॉर 2 को डायरेक्ट इन सबके अलावा फिल्म में पहली बार ऋतिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में अच्छी नजर आ रही है। ट्रेलर में कियारा एक्शन करती दिखीं, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस थोड़ी कम रही। वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस एक्शन फिल्म में एक RAW एजेंट को अपने ही मेंटर को रोकना था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR ने जीता दिल, कियारा लगी कमाल Read More »

दिल्ली समेत इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट, इस तरह किया ऐलान

फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर जबरदस्त एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। भले ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई हो, लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने में सफलता पाई है। कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री दिया है। एमपी के सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान खुद किया है। पहले तो उन्होंने फिल्म को देखा और फिर इसकी जमकर तारीफ की। इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे टैक्स फ्री किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली में ये कदम उठाया गया है। दरअसल एक्टर अनुपम खेर 22 जुलाई के दिन मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को अपनी फिल्म देखने के लिए बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर फिल्म देखी। फिल्म को देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया कि फिल्म तन्वी द ग्रेट राज्य में टैक्स फ्री कर दी गई है। दिल्ली की सीएम ने जमकर की तारीफ वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया,’ मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म तनवी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया है। समावेश की प्रभावशली कहानी के साथ, यह फिल्म एक यंग और स्पेशल लड़की तन्वी की मोटीवेशनल कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार है।

दिल्ली समेत इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट, इस तरह किया ऐलान Read More »