kalabhumicinema.com

बिग बॉस 2 विनर एल्विश यादव के घर हुई ताबतोड़ फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी

बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है। तीन नकाबपोश हमलावरों ने करीब 24 से 30 राउंड गोलियां चलाई, जिसके बाद वो मौके से फरार हो उठे। हरियाणा के भाऊ गैंग ने एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। यह गोलियां नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के कहने पर चलाई गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,” जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयां ने, आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं वो हमने नीरीज फरीदपुर और भाऊ ने चलवाई हैं। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं सबको वॉर्निंग है, ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली भी आ सकती है, तो ये जो भी सट्टे आले हैं तैयार रहो। राऊ इंदीरजीत यादव राम राम।

AD Page

घर के नीचे वाले फ्लोर पर हुई फायरिंग

इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर 56 थाना के एसएचओ विनोद कुमार का बयान आया है। उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के वक्त घर में मौजूद नहीं थे। उनके पिता रामावतार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो ने एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। एल्विश के पिता ने कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। फायरिंग एल्विश यादव के घर के नीचे के फ्लोर पर हुई, जबकि वह खुद उस वक्त बाहर काम करने गए हुए थे। वहीं, जब हमला हुआ सभी घर में सो रहे थे। हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *