kalabhumicinema.com

बिग बॉस 19: दूसरे दिन नॉमिनेशन में 7 कंटेस्टेंट फंसे, सलमान खान करेंगे एविक्शन का ऐलान

बिग बॉस का नया सीज़न हमेशा की तरह दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है। 24 अगस्त 2025 को बिग बॉस 19 का प्रीमियर एपिसोड ऑन-एयर हुआ और इसके साथ ही घर में एंटरटेनमेंट, ड्रामा और टकराव की शुरुआत भी हो गई। इस बार मेकर्स ने शो में एक नया ट्विस्ट और अनोखा कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो इसे और भी रोचक बना रहा है।

बिग बॉस 19 का थीम: “घरवालों की सरकार”

इस बार शो का थीम रखा गया है “घरवालों की सरकार”। इसका मतलब है कि घर के सदस्य ही आपस में सत्ता और फैसलों से जुड़े रोल निभाएंगे। यानी किसे कौन-सा अधिकार मिलेगा और किस पर क्या सज़ा लागू होगी, इसका फैसला घरवाले ही करेंगे। इस कॉन्सेप्ट ने शो को पहले ही दिन से मज़ेदार बना दिया है।

पहले ही हफ्ते नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट

शो के दूसरे दिन यानी 25 अगस्त को नॉमिनेशन टास्क रखा गया। इसमें घर के सभी 16 कंटेस्टेंट्स को कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाया गया और उनसे कहा गया कि वे एक-दूसरे की खामियां बताते हुए उन्हें नॉमिनेट करें। जिन कंटेस्टेंट्स का नाम सबसे ज़्यादा बार लिया गया, वे सीधे नॉमिनेशन लिस्ट में चले गए। नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया के बाद सात बड़े नाम सामने आए हैं: अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक, प्रणीत मोरे। ये सातों ही कंटेस्टेंट्स काफी पॉपुलर और दमदार माने जाते हैं। ऐसे में इनका नॉमिनेशन दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाला रहा। अब इन पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है और वीकेंड का वार में इनमें से किसी एक को घर से बाहर होना पड़ेगा।

गौरव खन्ना बने फैंस के फेवरेट

बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही टीवी एक्टर गौरव खन्ना सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। गौरव खन्ना पहले अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनकी जोड़ी रुपाली गांगुली के साथ खूब पसंद की गई थी। इस बार बिग बॉस में उनकी तुलना सीज़न 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। कई फैंस का मानना है कि गौरव इस सीज़न के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और वे शो में लंबा सफर तय कर सकते हैं।

नॉमिनेशन से बढ़ा सस्पेंस, वीकेंड का वार पर टिकी नज़रें

अब सबकी नज़रें शो के वीकेंड एपिसोड पर हैं। होस्ट सलमान खान इस दौरान न सिर्फ घरवालों की क्लास लेंगे बल्कि इन सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का एविक्शन भी करेंगे। चूंकि ये सभी सदस्य मजबूत और पॉपुलर माने जाते हैं, इसलिए इस हफ्ते का एलिमिनेशन काफी ड्रामेटिक और इमोशनल हो सकता है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

शो के पहले हफ्ते ने ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ दे दिया है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 से जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में जमकर पोस्ट कर रहे हैं। अब देखना यह है कि कौन इस हफ्ते घर से बाहर होता है और किसका सफर आगे बढ़ता है।

AD Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *