
फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बिग बॉस के नए सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। बिग बॉस 19 के जरिए एक्टर और शो के होस्ट सलमान खान लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करने जा रहे हैं। सलमान खान ने 31 अगस्त यानी आज के दिन शो का टीजर डाला है। साथ ही ये बताया है कि शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त के दिन होने वाला है। घरवालों की सरकार इस बार शो की थीम रखी गई है। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी ‘भरपूर मनोरंजन’ का वादा किया और सबको तैयार रहने की सलाह दी है।

दरअसल सलमान खान ने अपने जबरदस्त अंदाज के साथ बिग बॉस 19 के टीजर को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं बहुत लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार यह घरवालों की सरकार है। जब बहुत सारे लोग डोर खींचने लगते हैं, तो यह गड़बड़ हो जाता है। तब दरारें दिखती हैं और घर युद्ध क्षेत्र में बदल जाता है। इतने सालों के बाद मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी उतना ही रोमांचित हूं, जितना आप हैं। यह देखने के लिए कि यह सब कैसे खेलता है।’

45 स्टार्स से बिग बॉस 19 को लेकर हो चुकी है बातचीत
इस बार शो में कौन-कौन से स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं वो तो देखने वाली बात है। बिग बॉस 19 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। बिग बॉस 19 शो का प्रीमियर रात 9 बजे होने वाला है। इसके बाद से हर हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, इमोशन्स और झगड़े देखने को मिलेंगे। वहीं, सलमान खान भी वीकेंड के वार में आकर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक लगभग 45 सेलिब्रिटी से इस शो को लेकर बात की जा चुकी है।
