kalabhumicinema.com

बिग बॉस 19: गौरव खन्ना के खाना बनाने से इनकार पर दंग हुए फैंस, मास्टरशेफ जीतने पर उठाए सवाल

बिग बॉस 19 इस वक्त लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में इस वक्त गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं। पहले ही हफ्ते में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद घर की पहली कैप्टन बनीं और उन्होंने सभी को ड्यूटी देने शुरू कर दिया। ऐसे में जब गौरव खन्ना को उन्होंने खाना बनाने के लिए कहा तो एक्टर ने ये कहकर इस काम को करने से इनकार कर दिया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। इसीलिए वो खाना नहीं बनाएंगे। अब एक्टर के इस बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा सा हो गया।

इस विवाद ने इसीलिए तूल पकड़ा क्योंकि क्योंकि कुकिंग न आने का दावा कर रहे गौरव खन्ना ने इसी साल अप्रैल के महीने में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली के अलावा बाकी कई कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का खिताब जीता था। फिनाले में एक्टर ने 2 कोर्स सिग्नेचर डिश बनाई थी। इनाम के तौर पर उन्हें ट्रॉफी और 20 लाख रुपए मिले थे।

AD Page

ऐसे में इस पूरे विवाद के बाद विकास खन्ना की टीम सफाई देती हुई नजर आ रही है। टीम ने एक्टर के ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, “साफ कर दें कि मास्टरशेफ और बिग बॉस की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने मार्गदर्शन के साथ, बारीकी से सजाई गई एक डिश तैयार की। लेकिन बिग बॉस में रोजाना लोगों के लिए खाना पकाना होता है, बिना किसी सुपरविजन के। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहले, गौरव खन्ना ने कभी खाना नहीं पकाया था। वह शो सीखने, ढलने और भारी दबाव में प्रदर्शन करने के बारे में था। उस खिताब को जीतना दृढ़ संकल्प की बात थी, न कि पहले से मौजूद हुनर की। आज केवल एक बयान के आधार पर उन्हें भारतीय खाने के लिए ट्रोल करना और जज करना बिल्कुल अनुचित है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *