kalabhumicinema.com

Santosh Tripathi

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन

फिल्म रांझणा लोगों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदला गया और फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। इस चीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और फिल्म के हीरो धनुष ने अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने मिलकर लीगल एक्शन लेने का स्टेप उठाने वाले हैं। धनुष और आनंद एल राय ने जताई चिंताएआई से बदले गए क्लाइमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष विचार बना रहे हैं। फिल्ममेकर की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने का सोच रही है। इसके अलावा आनंद एल राय ने एआई को बहुत ही खतरनाक बताया है। साथ ही कहा कि एआई का इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसकी आत्मा को ही निकाल दिया गया हो। इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी टेंशन हो रही है। 1 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रांझणा के तमिल वर्जन को सिनेमाघरों में 1 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। एआई की मदद से रांझणा के क्लाइमैक्स सीन में बदलाव किया गया था। फिल्स के क्लाइमैक्स सीन में कुंदन मरता नहीं बल्कि उठकर बैठ जाता है। उसकी दोस्त बिंदिया जिसका किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया था और मुरारी जिसका रोल जीशान अयूब ने निभाया था वो खुशी के मारे रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अब क्लाइमैक्स का सीन वायरल हो रहा है। एआई का जिस तरह से आज की जनरेशन में इस्तेमाल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन Read More »

कुमकुम भाग्य सीरियल 11 साल बाद होगा ऑफएयर, बेकार टीवी टीआरपी बनी बड़ी वजह

जीवी का फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। 11 साल बाद ये शो बंद होने जा रहा है। कम टीवी टीआरपी के चलते इस शो को बंद किया जा रहा है। कुमकुम भाग्य की चौथी पीढ़ी की ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आया है। 2004 में कुमकुम भाग्य शो की शुरुआत हुई थी। इस शो में स्मृति झा और शब्बीर अहलूवालिया साथ नजर आएं थे। इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये शो कई सालों तक टॉप 5 के अंदर बना रहा था। कुमकुम भाग्य सीरियल के अंदर अब पहली जैसी बात नहीं रही है। सीरियल की पूरी कास्ट टीम बदल चुकी है। इस शो में अब स्मृति और शब्बीर भी काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा सीरियल में कई सारे लीप आ गए हैं, जिसे लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर सीरियल में चल क्या रहा है? हाल ही में सीरियल के अंदर प्रणाली राठौड़, अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल अहम रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में इस शो को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि अगले महीने इस शो को ऑफएयर कर दिया जाएगा। 11 साल बाद बंद होगा कुमकुम भाग्य एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुमकुम भाग्य काफी वक्त से टीवी टीआरपी में गिरावट का सामना कर रहा था। सीरियल आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को टेलीकास्ट होने जा रहा है। 11 साल बाद ये शो ऑफ एयर होने वाला है। कुमकुम भाग्य के ऑफएयर होने के बाद इसके स्लॉट में नया शो ‘गंगा भाई की बेटियां’ टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। शो में लीप के बाद कृष्णा कॉल और मुग्धा चापेकर दिखाई दिए थे। बाद में अबरार काजी और राची शर्मा ने बतौर लीड ‘कुमकुम भाग्य’ में एंट्री की थी। अब ‘कुमकुम भाग्य’ की कमान प्रणाली राठौर और नमिक पॉल के हाथों में है।

कुमकुम भाग्य सीरियल 11 साल बाद होगा ऑफएयर, बेकार टीवी टीआरपी बनी बड़ी वजह Read More »

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने मदद के लिए लगाई सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार, इस मामले में FIR दर्ज

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार वो अपने किसी रियलिटी शो नहीं बल्कि किसी बड़ी मुसीबत के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त बीते 4 दिनों से गायब है, जिसके बाद उनके पति विक्की औऱ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। एफआईआर की कॉपी भी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की दोस्त, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।’ इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने बताया, ‘वो सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं हैं। बल्कि पूरे परिवार का हिस्सा हैं। हमें बहुत टेंशन है और सभी से खासकर मुंबई पुलिस और मुंबईवालों से गुजारिश है कि वो इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और हमारी मदद करें। उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी हेल्प करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना हो तो प्लीज बताएं।’ लाफ्टर शों नजर आएं थे विक्की जैन अंकिता लोखंडे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां हैं, इसीलिए अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आखिरी बार मुंबई के सांताक्रूज के वकोला इलाके पास देखा गया था। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों हाल ही में लाफ्टर शो में दिखाई दिए थे। इस शो में रहकर उन्होंने लोगों का फुल एंटरनेटमेंट किया था। वहीं, अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन और मां का जन्मदिन मनाती नजर आई थी।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने मदद के लिए लगाई सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार, इस मामले में FIR दर्ज Read More »

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल

फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाना लगातार जारी की हुई है। इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने की लाइन पर आ गई है। हैरानी वाली बात ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले अश्विन कुमार ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिया है। ये जल्दी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने के लिए तैयार है।फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे करोड़ 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, आठवे दिन 7.7 करोड़, नौवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन 20.08 करोड़ की कमाई की है। इन सब कमाई का टोटल 87.93 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, इन सबके बीच किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी बात साबित हुई है। ऐसा तब जब फिल्म को अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ जैसी नई रिलीज फिल्मे मुकाबला दे रही हो। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दूसरे हफ्ते में इन सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म देशभर में हाऊस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी है। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल Read More »

टीवी पर भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर हिट हुए थे ये 5 स्टार्स, दर्शकों के मन में बनाई खास जगह

टेलीविजन पर जब भी श्रीकृष्ण के जीवन पर कोई बना कोई सीरियल आता है, तो दर्शक उसमें भगवान श्रीकृष्ण की छवि को देखना पसंद करते हैं। श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्टार्स अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ही लेते हैं। सालों से कई एक्टर्स ने टीवी पर श्रीकृष्ण की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है, और हर किसी ने अपनी खास छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है। आइए जानते हैं किन-किन कलाकारों ने निभाया है श्री कृष्ण का खूबसूरत अवतार। 1. नितीश भारद्वाज — ‘महाभारत’ (1988) बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाकर नितीश भारद्वाज ने इतिहास रच दिया था। उनका सौम्य स्वर, गंभीरता और जबरदस्त एक्टिंग आज भी दर्शकों के मन में बसी हुई हैं। उन्होंने भगवान के रूप में एक आदर्श मॉडल स्थापित किया जिसे पार कर पाना बहुत मुश्किल है। 2. सर्वदमन डी. बनर्जी — ‘श्री कृष्ण’ (1993) रामानंद सागर का सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ में सर्वदमन बनर्जी ने श्रीकृष्ण का रोल निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।। बाल रूप से लेकर गीता उपदेश तक, हर सीन में उन्होंने कमाल का काम किया। उनकी भूमिका को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद सराहा गया। 3. विशाल करवाल — ‘द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण’ (2011) इस सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश स्वरूप को बखूबी दिखाया गया, जिसमें विशाल करवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। उनका शौर्य और राजनीतिक कुशलता दर्शकों को श्रीकृष्ण के राजा से परिचित कराता है। 4. सुमेध मुदगलकर — ‘राधा कृष्ण’ टीवी शो ‘राधा कृष्ण’ में सुमेध मुदगलकर ने श्रीकृष्ण की युवा और प्रेममय छवि को लोगों के बीच बनाए रखा। उनका भावप्रवण अभिनय और प्यारी मुस्कान दर्शकों को श्रीकृष्ण के रसभावों से जोड़ती है। खासतौर पर युवा दर्शकों के बीच उन्होंने गहरी पहचान बनाई है। 5. हिमांशु सोनी — ‘राम सिया के लव कुश’ (2019)हालांकि शो श्रीराम पर आधारित था, लेकिन उसमें जब भगवान कृष्ण की भूमिका आई, तो उसे हिमांशु सोनी ने निभाया। उनके शांत और संतुलित अभिनय से भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व की गरिमा बनी रही।

टीवी पर भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर हिट हुए थे ये 5 स्टार्स, दर्शकों के मन में बनाई खास जगह Read More »

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब

भारत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉक्टर एम मुरुगन को नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी ने रिपोर्ट सबमित की थी, जिसके बाद विजेताओं की लिस्ट शाम के वक्त जारी की गई। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है। वहीं, 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड हासिल हुआ है। इसके अलावा शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म इन तेलुगु का अवॉर्ड भगवंत केसरी को मिला है। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट स्पेशल मेंशन– एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन बेस्ट ताई फेक फिल्म– पाई तांग बेस्ट गारो फिल्म– रिमदोगितांगा बेस्ट तेलुगु फिल्म– भगवंत केसरी बेस्ट तमिल फिल्म– पार्किंग बेस्ट पंजाबी फिल्म- गोद्दे गोद्दे चा बेस्ट ओडिया फिल्म– पुष्करा बेस्ट मराठी– श्यामची आई बेस्ट कनाडा फिल्म– कंदिलू बेस्ट हिंदी फिल्म– कटहल बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु) बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे) बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– सैम बहादुर- श्रीकांत देसाई बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– सैम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर बेस्ट साउंड डिजाइनर– एनिमल- सचिन सुधाकरन, हरिहरण मुरलीधरण बेस्ट डॉयलॉग राइटर– सिर्फ एक बंदा काफी है बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– द केरल स्टोरी – प्रंसतानु मोहापात्रा बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर– शिल्पा रॉव बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर– पीवीएन एस रोहित (तेलुगु) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट– 1- गांधी तथा चेतु- सुक्रीति वेनी बंद्रेदी 2- जिप्सी- कबीर खंडारे 3- नाल – त्रिशा तोसार, श्रीनीवासपोकाले, भार्गव जगपत बेस्ट एक्ट्रेस– रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे) बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम– रॉकी रानी की प्रेम कहानी बेस्ट फीचर फिल्म– 12वीं फेल बेस्ट स्क्रीन प्ले– बेबी (तेलुगु फिल्म)- साई राजेश नीलम

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब Read More »

फैंस का इंतजार हुआ खत्म! बिग बॉस 19 का टीजर हुआ आउट, दमदार अंदाज में दिखें सलमान खान

फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बिग बॉस के नए सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। बिग बॉस 19 के जरिए एक्टर और शो के होस्ट सलमान खान लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करने जा रहे हैं। सलमान खान ने 31 अगस्त यानी आज के दिन शो का टीजर डाला है। साथ ही ये बताया है कि शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त के दिन होने वाला है। घरवालों की सरकार इस बार शो की थीम रखी गई है। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी ‘भरपूर मनोरंजन’ का वादा किया और सबको तैयार रहने की सलाह दी है। दरअसल सलमान खान ने अपने जबरदस्त अंदाज के साथ बिग बॉस 19 के टीजर को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं बहुत लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नया रूप देता है और इस बार यह घरवालों की सरकार है। जब बहुत सारे लोग डोर खींचने लगते हैं, तो यह गड़बड़ हो जाता है। तब दरारें दिखती हैं और घर युद्ध क्षेत्र में बदल जाता है। इतने सालों के बाद मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी उतना ही रोमांचित हूं, जितना आप हैं। यह देखने के लिए कि यह सब कैसे खेलता है।’ 45 स्टार्स से बिग बॉस 19 को लेकर हो चुकी है बातचीत इस बार शो में कौन-कौन से स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं वो तो देखने वाली बात है। बिग बॉस 19 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। बिग बॉस 19 शो का प्रीमियर रात 9 बजे होने वाला है। इसके बाद से हर हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, इमोशन्स और झगड़े देखने को मिलेंगे। वहीं, सलमान खान भी वीकेंड के वार में आकर घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक लगभग 45 सेलिब्रिटी से इस शो को लेकर बात की जा चुकी है।

फैंस का इंतजार हुआ खत्म! बिग बॉस 19 का टीजर हुआ आउट, दमदार अंदाज में दिखें सलमान खान Read More »

जालंधर कोर्ट में एक्टर राजकुमार राव ने खुद को किया सरेंडर, इस मामले में मिली जमानत

एक्टर राजकुमार राव इस वक्त लोगों के बीच अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि किसी बड़े मामले को लेकर चर्चा का विषय बने हुए नजर आ रहे हैं। उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। एक्टर के ऊपर इस मामले को लेकर केस तक दर्ज किया गया था। राजकुमार राव के खिलाफ जो समन जारी किया गया तो वो उनके गलत पत्ते पर पहुंच गया। इस वजह से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाएं। बाद में एक्टर के खिलाफ कदम उठाते हुए अरेस्ट वॉरन्ट जारी किया गया।एक्टर राजकुमार राव इस मामले को लेकर जालंधर कोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां पर खुद को सरेंडर कर दिया। जालंधर के जेएमआईसी जज श्रीजन शुक्ला की कोर्ट में सोमवार के दिन धार्मिक भावना को भड़काने के केस में एक्टर ने सरेंडर किया था। इस केस की अगली सुनवाई आज यानी 30 जुलाई के दिन हुई, जिसमें वकील दर्शन सिंह ने बचाव पक्ष रखते हुए कहा कि उनके क्लाइंट को कोर्ट से राहत मिलने के बाद वो जांच में शामिल हो गए थे। पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट जारी कर दी गई थी, लेकिन जिस एड्रेस पर कोर्ट की तरफ से समन भेज गए थे, वो एक्टर को नहीं मिलें, क्योंकि अब एक्टर उस जगह नहीं रहते हैं। कोर्ट ने राजकुमार राव को दी बेल एक्टर राजकुमार राव इस वक्त मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं, इसकी वजह से ही वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाएं। वकील ने आगे इस बात की दलील दी कि राजुकमार राव के नोटिस में जब ये मामला आया तो उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने इस दलील से सहमत होने के बाद राजकुमार को बेल दे दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार राव फिल्म बहन होगी तेरी का हिस्सा था। ये फिल्म 2017 में आई थी, जिसको लेकर अब एक्टर की मुसीबत बढ़ती दिखी हैं।

जालंधर कोर्ट में एक्टर राजकुमार राव ने खुद को किया सरेंडर, इस मामले में मिली जमानत Read More »

फिल्म अवतार 3 का शानदार-जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, पेंडोरा की दुनिया को तबाह करने आया ये विलेन

दुनिया की सबसे बड़ी हिट फिल्म अवतार के तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जोकि सोशल मीडिया पर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। अवतार: फायर एंड ऐश ट्रेलर में पेंडोरा के अंदर खतरनाक चैप्टर की शुरुआत होते हुए दिखाई दे रही है। इस कहानी के अंदर ऐश पीपल नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप को जोड़ गया है। ट्रेलर के अंदर जेक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वरंगा और उसकी सेना का मुकाबला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ‘अवतार 3’ के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत और शानदार दुनिया को लोगों के बीच में पेश किया गया है। उस दुनिया में अलग तरह के जीव आसमान में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी लोग वहां खुशी से रहते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह खुशी उनकी ज्यादा देर तक नहीं रहती है। कुछ ही देर बाद यहां हमले और जंग शुरू हो जाती है। जेक सुली और उनका परिवार एक दूसरे कबीले से लड़ता हुआ नजर आता है। https://www.instagram.com/reel/DMp6xC0RtaV/?igsh=MTZmbmt6Zm5ob2Vxdg== 19 दिसंबर को रिलीज होगी अवतार 3 हाल ही में अवतार 3 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की थी कि ऊना चैपलिन इसमें विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं। उसके बाद से फैंस उन्हें नए रोल में देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अबतक 2100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं। फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा अवतार के पहले हिस्से में जमीनी संघर्ष दिखाया गया था। दूसरे हिस्से में पानी में संघर्ष दिखाया गया था। तीसरे हिस्से में आग में संघर्ष दिखाया गया है। अवतार के पहले और दूसरे हिस्से ने जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन अब देखना ये होगा कि तीसरे हिस्से को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

फिल्म अवतार 3 का शानदार-जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, पेंडोरा की दुनिया को तबाह करने आया ये विलेन Read More »

लाफ्टर शेफ 2 के विनर बने एल्विश यादव-करण कुंद्रा, फैंस ने जमकर दी बधाइयां

बिग बॉस ओटीटी, रोडीज के बाद एल्विश यादव कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 का खिताब जीतते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रिंस नरूल को भी पीछे छोड़ दिया है। लाफ्टर शेफ के शो की जीतने के बाद वो काफी ज्यादा खुश नजर आएं। ये चौथा रियलिटी शो है, जिसे एलविश यादव ने जीता है। लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर के नाम को लेकर पहले से ही दावा किया गया। एल्विश यादव ने अपने पार्टनर करण कुंद्रा के साथ मिलकर इस कुकिंग शो को जीता है वहीं रनरअप के तौर पर अली गोनी और रीम शेख को संतुष्ट होना पड़ा है। लाफ्टर शेफ शो की जीत के साथ एल्विश ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि ये उनका चौथा शो है जो एल्विश ने बैक टू बैक जीता है। एल्विश यादव रियलिटी शो के असली किंग बन चुके हैं। पहले खबर थी कि अली गोनी और रीम शेख ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन बाद में जब शो से जुड़ी तस्वीरें सामने आई तब पता चला कि इस सीजन के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने हैं। दोनों के फैंस उनकी इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि ये दोनों स्टार्स शो में खाने के तड़के के साथ-साथ हंसी-मजाक का भी तड़का लगाने का काम करते थे। ग्रैंड फिनाले में पहुंची सोनाली बेंद्रे करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने फैंस उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दिए। वहीं, इन सबके बीच ‘लाफ्टर शेफ 2’ के ग्रैंड फिनाले में सोनाली बेंद्रे पहुंची थीं, जो अपने अपकमिंग रियलिटी शो पत्नी और पंगा का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। सभी कंटेस्टेंट्स ने उनके साथ मिलकर खूब मस्ती-मजाक किया। लाफ्टर शेफ्स शो को होस्ट करने का काम भारती सिंह कर रही थीं।

लाफ्टर शेफ 2 के विनर बने एल्विश यादव-करण कुंद्रा, फैंस ने जमकर दी बधाइयां Read More »