
फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर जबरदस्त एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। भले ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई हो, लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने में सफलता पाई है। कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री दिया है। एमपी के सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान खुद किया है। पहले तो उन्होंने फिल्म को देखा और फिर इसकी जमकर तारीफ की। इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे टैक्स फ्री किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली में ये कदम उठाया गया है।

दरअसल एक्टर अनुपम खेर 22 जुलाई के दिन मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को अपनी फिल्म देखने के लिए बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर फिल्म देखी। फिल्म को देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया कि फिल्म तन्वी द ग्रेट राज्य में टैक्स फ्री कर दी गई है।

दिल्ली की सीएम ने जमकर की तारीफ
वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया,’ मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म तनवी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया है। समावेश की प्रभावशली कहानी के साथ, यह फिल्म एक यंग और स्पेशल लड़की तन्वी की मोटीवेशनल कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार है।
