
फिल्म सैयारा लोगों के बीच धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा लोगों का दिल जीतने में सफल हो रही है। फिल्म के हिट होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक्ट्रेस अनीत पड्डा को आगे बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने वाले हैं। इन सबके बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस जल्दी बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है।

दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख वेब सीरीज न्याय में दिखाई देने वाली है। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग हुई थी, जो कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों ने बताया कि अनीत ने ये प्रोजेक्ट सैयारा साइन करने से पहले ही शूट कर लिया था। न्याय के अंदर एक ऐसी युवा लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक वो ताकतवार धार्मिक नेता द्वाया यौन के शोषण का शिकार होती हैं और उसके खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ती हैं। इस फिल्म में अनीता 17 साल की पीड़िता का रोल निभा रही हैं, जोकि सामाजिक और कानूनी परेशानियों का सामना करती हुई नजर आने वाली है।

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म सैयारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्याय का डायरेक्शन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है। इससे पहले वो नित्या इससे पहले कई फिल्मों को डायरेक्ट करने का काम चुकी हैं। अब फिल्म सैयारा की बात करें तो वो कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने का काम कर चुकी है। इस फिल्म ने कई सारे नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म में रिलीज के 9वें दिन करीब 26.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 217.25 करोड़ पहुंच चुकी है। इस साल की दूसरी फिल्म सैयारा ऐसी बनी है जो कि 200 करोड़ के क्लब में ऑफिशियल एंट्री मारती नजर आई हैं।
