kalabhumicinema.com

जालंधर कोर्ट में एक्टर राजकुमार राव ने खुद को किया सरेंडर, इस मामले में मिली जमानत

एक्टर राजकुमार राव इस वक्त लोगों के बीच अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि किसी बड़े मामले को लेकर चर्चा का विषय बने हुए नजर आ रहे हैं। उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। एक्टर के ऊपर इस मामले को लेकर केस तक दर्ज किया गया था। राजकुमार राव के खिलाफ जो समन जारी किया गया तो वो उनके गलत पत्ते पर पहुंच गया। इस वजह से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाएं। बाद में एक्टर के खिलाफ कदम उठाते हुए अरेस्ट वॉरन्ट जारी किया गया।एक्टर राजकुमार राव इस मामले को लेकर जालंधर कोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां पर खुद को सरेंडर कर दिया। जालंधर के जेएमआईसी जज श्रीजन शुक्ला की कोर्ट में सोमवार के दिन धार्मिक भावना को भड़काने के केस में एक्टर ने सरेंडर किया था।

AD Page

इस केस की अगली सुनवाई आज यानी 30 जुलाई के दिन हुई, जिसमें वकील दर्शन सिंह ने बचाव पक्ष रखते हुए कहा कि उनके क्लाइंट को कोर्ट से राहत मिलने के बाद वो जांच में शामिल हो गए थे। पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट जारी कर दी गई थी, लेकिन जिस एड्रेस पर कोर्ट की तरफ से समन भेज गए थे, वो एक्टर को नहीं मिलें, क्योंकि अब एक्टर उस जगह नहीं रहते हैं।

कोर्ट ने राजकुमार राव को दी बेल

एक्टर राजकुमार राव इस वक्त मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मौजूद ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं, इसकी वजह से ही वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाएं। वकील ने आगे इस बात की दलील दी कि राजुकमार राव के नोटिस में जब ये मामला आया तो उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने इस दलील से सहमत होने के बाद राजकुमार को बेल दे दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार राव फिल्म बहन होगी तेरी का हिस्सा था। ये फिल्म 2017 में आई थी, जिसको लेकर अब एक्टर की मुसीबत बढ़ती दिखी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *