
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी अदाओं और शानदार अभिनय के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी प्रतिभा का जादू बचपन से ही दिखाना शुरू कर दिया था। महज 8 साल की उम्र में माधुरी ने ऐसा कमाल किया था कि उनकी तस्वीर अखबार में छप गई थी।
बचपन से था नृत्य का जुनून
माधुरी दीक्षित को बचपन से ही नृत्य का शौक था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही कथक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जब वह सिर्फ 8 साल की थीं, तब उन्होंने एक स्टेज परफॉर्मेंस में इतना शानदार नृत्य किया कि सभी लोग दंग रह गए। उस कार्यक्रम के बाद अखबारों में उनकी फोटो छप गई थी और पहली बार उनका नाम सुर्खियों में आया था।
परिवार को हुआ गर्व
माधुरी के इस टैलेंट को देखकर उनका परिवार बेहद खुश हुआ। माता-पिता ने उनकी लगन और मेहनत को देखकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए पूरा सपोर्ट दिया। यही वजह रही कि माधुरी ने नृत्य को अपना सबसे बड़ा जुनून बनाया और आगे चलकर बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हुईं।
फिल्मों तक का सफर
बचपन से ही नृत्य और कला में निपुण माधुरी ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया। 1984 में उन्होंने फिल्म अबोध से डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान 1988 में आई फिल्म तेजाब से मिली। इसके बाद तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड की “धक-धक गर्ल” बन गईं।
आज भी बरकरार है वही जुनून
माधुरी दीक्षित आज भी नृत्य और कला के प्रति उतनी ही समर्पित हैं, जितनी बचपन में थीं। चाहे रियलिटी शो में जज बनकर मंच पर उतरना हो या किसी इवेंट में परफॉर्मेंस देना, उनका डांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। कुल मिलाकर, माधुरी दीक्षित की सफलता की कहानी बचपन से ही शुरू हो गई थी। 8 साल की उम्र में अखबार में छपी उनकी फोटो इस बात का सबूत है कि असली प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। BY Shruti Kumari
