kalabhumicinema.com

अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, पर्सनैलिटी राइट्स के लिए उठाई आवाज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एक्टर ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा जैसे कि फोटो, आवाज और परफॉर्मेंस के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट की तरफ से कहा गया कि अगर अभिषेक की टीम स्पेसिफिक यूआरएल लिंक उपलब्ध कराए तो गूगल को आदेश देकर ऐसे कंटेंट हटवाए जा सकते हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से ये साफ कहा गया है कि आदेश सभी प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि के लिए एक साथ नहीं दिया जा सकत है। हर डिफेंडेंट के हिसाब से अलग आदेश होगा। इस मामले को लेकर अभिषेक के वकील प्रवीण आनंद ने कहा कि जरूरी जानकारी आज ही कोर्ट को देंगे। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी हाल ही में इसी तरह की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की थी। ऐश्वर्या ने भी बिना अनुमति इस्तेमाल हो रही अपनी तस्वीरों और फर्जी कंटेंट के खिलाफ सुरक्षा मांगी थी।दरअसल ऐश्वर्या राय के वकील ने कोर्ट को इन वेबसाइट्स और कंटेंट के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कई कुछ वेबसाइट पर ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर और फोटो जैसे कंटेंट डाले गए हैं। उनकी तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स भी बेची जा रही हैं।

AD Page

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। उनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में बनी रहती है। कुछ वक्त डेट के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 के दिन शादी कर ली थी। ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी फिल्म गुरु के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ में धूम 2 में भी काम किया। यहीं से उनकी रिश्ता मजबूत हुआ और आगे चलकर उन्होंने शादी का फैसला लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *