
बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे रहें, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि खूबसूरती से भी लोगों के दिल जीतने के काम किए थे। उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक साधना शिवदसानी का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। बाद में वो कई फिल्मों में बौतर लीड एक्ट्रेस बन सबके सामने नजर आईं। उनकी असल जिंदगी भी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म सिर्फ 1 रुपये में साइन की थी और बाद में वो बिग सुपरस्टार के तौर पर उभरकर सामने आई।

14 साल के रूप में साधना शिवदसानी ने राज कपूर की फिल्म श्री 420 में मुड़-मुड़ के ना देख में एक डांसर के तौर पर काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म मेरा साया, वक्त, वो कौन थी, जैसी हिट फिल्मों में काम किया। साधना की पहली फिल्म आबाना थी। इस फिल्म के लिए साधना को महज 1 रुपए मिले थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और साधना के करियर की नींव रखी। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें जल्द ही फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी, लेकिन उनकी फिल्में और गाने आज भी पसंद किए जाते हैं। वहीं साधना का एक स्पेशल हेयर कट भी खूब फेमस था। साल 1966 में उन्होंने फिल्म निर्देशक आर के नय्यर से शादी रचाई। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

साधना शिवदसानी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनके बराबर मेहनताना वैजयंती माला को मिलता था, जो उस जमाने की एक और बड़ी अभिनेत्री थीं। 1995 में उनके पति आर. के. नय्यर का निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के एक पुराने बंगले में किराये पर रहना शुरू किया, जो आशा भोसले का था। 25 दिसंबर 2015 को साधना का निधन हो गया।
