
कपिल शर्मा के शो उनकी पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसके बारे में सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। कुछ प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने एक्ट्रेस की कार रोक ली और नारेबाजी करते हुए उनकी कार के सामने अजीबों-गरीब हरकत करने लगें। एक्ट्रेस उस वक्त काफी असुरक्षित महसूस करने लगी। अपने पोस्ट के जरिए सुमोना ने सरकार के खिलाफ आवाज भी उठाई है।

सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक्ट्रेस सुमोना ने लिखा, ‘आज दोपहर 12:30 बजे। मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी। और अचानक मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया। एक आदमी, जिसके गले में भगवा दुपट्टा था, मेरी कार के बोनट पर मारने लगा, मुस्कुराते हुए। अपना बाहर निकला हुआ पेट मेरी कार से चिपकाकर दबा रहा था। मेरी कार के सामने अजीब हरकतें कर रहा था जैसे कोई बीमार-सा मुद्दा साबित कर रहा हो। उसके दोस्त मेरी कार की खिड़कियों पर मार रहे थे, “जय महाराष्ट्र!” चिल्ला रहे थे और हंस रहे थे। हम थोड़ा आगे बढ़े और वही सब दोबारा हुआ।’ आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘5 मिनट में दो बार। कोई पुलिस नहीं। (जिन्हें बाद में देखा, वे बस बैठे, बातें कर रहे थे, टाइमपास कर रहे थे) न कानून, न व्यवस्था। बस मैं, अपनी कार में, दिन-दहाड़े, साउथ बॉम्बे में असुरक्षित महसूस कर रही थी। और सड़कें? केले के छिलकों, प्लास्टिक की बोतलों, गंदगी से भरी हुईं। फुटपाथों पर कब्जा। प्रदर्शनकारी वहीं खाते, सोते, नहाते, पकाते, पेशाब-पाखाना करते, वीडियो कॉल, रील्स बनाते, मुंबई दर्शन करते वो भी विरोध के नाम पर। सिविक सेंस का पूरा मजाक।

‘सुमोना ने आगे लिखा है, ‘मैंने लगभग पूरी जिंदगी बॉम्बे (मुंबई) में बिताई है। मैंने हमेशा यहां सुरक्षित महसूस किया है, खासकर साउथ बॉम्बे में। लेकिन आज, कई सालों में पहली बार, दिन-दहाड़े, अपनी ही कार के अंदर, मैंने खुद को सचमुच असुरक्षित महसूस किया। कमजोर। और अचानक मुझे खुशकिस्मती महसूस हुई, क्योंकि मेरे साथ एक मेल फ्रैंड था। मैं बार-बार सोचती रही थी कि अगर मैं अकेली होती, तो क्या होता? मुझे वीडियो रिकॉर्ड करने का मन हुआ, लेकिन तुरंत एहसास हुआ कि ऐसा करने से वे और भड़क सकते हैं। इसलिए मैंने नहीं किया।’ इसके अलावा भी एक्ट्रेस अपने साथ हुई घटना की खुलकर जानकारी देती हुई नजर आईं।
