kalabhumicinema.com

अल्लू अर्जुन के इस करीबी शख्स की हुई मौत, शूटिंग कैंसिल कर आए राम चरण

Allu Arjun

साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। एक्टर अल्लू अर्जुन के घर में एक मौत हो गई है। एक्टर की दादी और तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारतन्म का निधन हो गया है। बीती रात अल्लू अर्जून की दादी ने आखिरी सांस ली है। 94 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है। अल्लू अर्जुन की दादा काफी वक्त से बीमारी चल रही थीं।

AD Page

बीती रात उन्हें 1.45 पर अपनी आखिरी सांसे ली। अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी फैमिली और फैंस को भी बड़ा सदमा लगा है।इस वक्त पवन कल्याण और नागाबाबू अभी एक मीटिंग के लिए कहीं दूर गए हुए हैं। ऐसे में वो अल्लू अर्जुन के परिवार से कल मिलने वाले हैं। वहीं, राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी अपनी शूटिंग कैंसिल कर दी हैं। जिस वक्त एक्टर अल्लू-अर्जुन की दादी का निधन हुआ उस वक्त वो मुंबई में डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही इस खबर के बारे में उन्हें पता चला तो वो तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। वहीं, राम चरण ने अपनी फिल्म पेड्डी को शूटिंग में रद्द कर दी। इस वक्त उन्होंने अपने परिवार के साथ खड़ा रहने का फैसला किया है।

एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी दादी के बेहद ही करीब थे। 2024 में दिसंबर के महीने में जब वो पुष्पा 2 के दौरान स्टाम्पीड केस में हुए गिरफ्तार होकर जब घर लौटे थे तो उस वक्त उनकी दादी के साथ का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।वीडियो में वे अल्लू अर्जुन की नजर उतारती नजर आई थीं। अर्जुन ने उनके पैर छुए और दोनों भावुक होकर गले लगे। अल्लू अर्जुन की दादी की मौत के बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमा लगा है। कई तेलुगु स्टार्स और इंडस्ट्री के दिग्गज परिवार का साथ देने के लिए पहुंच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू कनकरत्नम के पति, अल्लू रामलिंगैया भी साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और पद्मश्री अवॉर्डी थे. उनका निधन जुलाई 2004 में हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *