
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अपने टॉक शो टू मच को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो के जरिए वो बॉलीवुड के कई सेलेब्स को बतौर गेस्ट बुलाने वाली हैं। इस शो के पहले गेस्ट के तौर पर सलमान खान और आमिर खान पहुंचने वाले हैं। दोनों जब एकसाथ फिल्म अंदाज अपना-अपना में नजर आए थे, उस वक्त हर किसी ने उनकी जोड़ी को पसंद किया था। अब दोनों दोबारा काजोल और ट्विंकल के शो में नजर आने वाले हैं, जहां पर वो खुद से जुड़े कई खुलासे करते हुए दिखाई देंगे।

एक मीडिया हाउस के मुताबिक सलमान खान-आमिर खान शो के पहले एपिसोड में नजर आए थे। ये एक शानदार शुरुआत थी। लंबे वक्त से दोनों दोस्त होने के नाते बिछड़े हुए दोस्तों की तरह बातें करते रहे और मस्ती-मजाक में मंगन नजर आएं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से जुड़े कई गहरे राज भी खोले। इससे ये साबित होता है कि पूरा एपिसोड फुल एंटरटेनमेंट से जुड़ा होने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान और आमिर इससे पहले काजोल और ट्विंकल दोनों के साथ काम कर चुके हैं। जहां सलमान खान ने काजोल के साथ प्यार किया तो डरना क्या और कुछ-कुछ होता है में काम किया। वहीं, आमिर और काजोल ने इश्क और फना फिल्म में शानदार काम किया। इसके अलावा सलमान और ट्विंकल ने जब प्यार किसी से होता है में साथ काम किया और आमिर खान के साथ फिल्म मेला में एक्टिंग की थी।इसके अलावा टू मच शो में करण जौहर-जाह्नवी कपूर भी दिखाई नजर आएंगे।
