kalabhumicinema.com

जॉली LLB 3 के मामले में अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बड़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा समन

एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कुछ वक्त पहले टीजर रिलीज किया गया था,. जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। इस फिल्म में दोनों एक्टर्स वकील का शानदार किरदार निभाते हुए दिखाई रहे हैं, जोकि आपस में बुरी तरह से टकराते हैं। फिल्म जॉली एलएलबी 3 अब मुसीबत में फंसती हुई नजर आई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी को इस फिल्म के सिलसिले में पुणे सिविल कोर्ट की तरफ से समन भेजा गया है। फिल्म के खिलाफ एक पेटीशन फाइल हुई है। 19 सितंबर के दिन इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले इस विवाद को सुलझाने का काम किया जाएगा।

दरअसल वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने पेटीशन फाइल करते हुए इस चीज का हवाला दिया है कि वकीलों और जज कों इस फिल्म खराब और अनुचित तरीके से दिखाया और लोगों के बीच पेश किया गया है। लीगल प्रोफेशल्स को एक्टर्स औऱ फिल्ममेकर्स की तरफ से खराब ह्यूमर के साथ पेश किया गया है। ऐसे में 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पावर ने एक्टर्स और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को समन भेजा है। उनसे कहा है कि वो 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। साथ ही इस फिल्म पर रोक लगाने की भी बात कही गई है।

AD Page

क्या जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर लगेगी रोक

पेटीशन फाइल करने वाले वकीलों का कहना है कि फिल्म में सभी वकील, जज को मामू कहकर बुला रहे हैं। ये जुडीश्यरी का अपमान है। वाजेद ने अपनी बात रखते हुए एक मीडिया हाउस से कहा कि कोर्ट में वकील बहस करते देखे जा सकते हैं, जैसे परिवार में लड़ाई हो रही हो। माना कि ये सिर्फ एक फिक्शन है, लेकिन पूरी लीगल कम्यूनिटी के लिए ये अपमानजनक है। 19 सितंबर के दिन इस फिल्म को रिलीज किया जाना है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या इस फिल्म पर रोक लगेगी या फिर नहीं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *