
सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का दिल जीतने में हमेशा से ही सफल रहा है। सीरियल के अंदर जब भूतनी वाला ट्रैक दिखाया गया था उस वक्त शो तीन हफ्ते तक टीआरपी में नबंर वन पोजीशन पर रहा था। अब सीरियल के अंदर मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। तारक मेहता की गोकुलधाम सोसाइटी में अब एक नए परिवार की एंट्री हो गई है, जो कॉमेडी का तड़का लगाने वाली है। नए किरदारों की एंट्री से लोगों का दिल खुश होने वाला है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में धरती भट्ट, कुलदीप गौर, अक्षान सहरावत और माही भद्रा की नई एंट्री हुई है।

कुलदीप गौर शो में रतन बिंजोला नाम का रोल निभा रहे हैं। जिनकी एक साड़ी की दुकान है। धरती भट्ट, रतन बिंजोला की पत्नी रूपा के रोल में नजर आएंगी, जोकि हाउस वाइफ के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। वहीं अक्षान सहरावत और माही दोनों रतन और रूपा के बच्चों का किरदार निभाएंगे। हाल ही में जो एपिसोड दिखाए गए हैं, उनमें नए परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद गोकुलधाम के सभी लोग काफी खुश होते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं, नया परिवार अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रहा है।

टीवी की दुनिया पर कर चुके हैं राज
जानकारी के लिए बता दें कि रतन बिंजोला का किरदार एक्टर कुलदीप गौर निभा रहे हैं, जो पहले ‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’ और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। रूपा का कैरेक्टर एक्ट्रेस धरती भट्ट प्ले कर रही हैं। वो इससे पहले ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ शो में काम कर चुकी हैं। इन दोनों के बेटे वीर के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट अक्षान सेहरावत और बेटी के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट माही भद्रा नजर आ रही हैं।
