kalabhumicinema.com

द बंगाल फाइल्स विवाद को लेकर दहाड़ी पल्लवी जोशी, बंगाल सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। नोआखली में हुए नरसंहार पर इस फिल्म को फिल्माया गया है, जोकि बंगाल में धड़ले से वायरल हो रहा है। विवेक अग्निहोत्री पर इस फिल्म को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके अलावा जब डायरेक्टर अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने बंगाल पहुंचे तो उस दौरान भी काफी बवाल होता हुआ दिखाई दिया। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस और डायरेक्टर की पत्नी पल्लवी जोश अपना गुस्सा निकालती हुई नजर आ रही हैं।

दरअसल विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए 26 अगस्त 2025 के दिन बंगाल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बीच स्क्रीन के दौरान रोक दिया गया और फिर यहीं से विवाद शुरू हो गया। अब एक्ट्रेस और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इस कदम को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पल्लवी जोशी ने खुलकर इस बारे में बात की। उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

AD Page

पल्लवी जोशी ने राज्य सरकार के इस कदम को पूरी तरह से असवैधानिक करार दिया है। उनका ये कहना है कि फिल्म बंगाल पर बनी है, इसीलिए उन्होंने अगस्त के महीने में ट्रेलर लॉन्च का वक्त चुना था, लेकिन सरकार ने उन्हें चुप करा दियाअपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई केवल मनमानी ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से संविधान के खिलाफ भी है।’ इसके अलावा पल्लवी जोशी का ये कहना है कि इस तरह से एक फिल्म के लॉन्च को रोकना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने कहा ‘उस दिन कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च के समय जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक फिल्म पर नहीं, बल्कि पूरे ‘लोकतंत्र पर हमला’ था। इससे लोगों और भारत की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *