kalabhumicinema.com

55 साल के हुए सैफ अली खान, बहन सबा-सोहा से लेकर पत्नी करीना ने जताया प्यार

एक्टर सैफ अली खान कितने बेहतरीन एक्टर हैं, इस बात को हर कोई जानता है। आज वो अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए हैं। सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की हैं। सैल अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए सबा अली खान ने लिखा, ‘मेरे भाईजान… आपके लिए क्या कहूं और कहां से शुरू करूं! जब से आपने मुझे तंग करना शुरू किया है, या जब मैं छोटी थी, तब से मैं सुनती आई हूं कि आपको ये जानकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था कि आपकी जगह मैंने ले ली है। धीरे-धीरे आप एक प्यारे, समझदार और हमेशा साथ देने वाले भाई बन गए। आज आप चार बच्चों के पापा हैं। मैं आप पर गर्व करती हूं। हमने साथ में बहुत सारे पल और फेस्टिवल सेलिब्रेट किए हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह दिन आपके लिए खुशियां, सेहत और ढेर सारा प्यार लेकर आए। उम्मीद है जल्दी आपसे मिलना होगा।

बहन सोहा-पत्नी करीना ने दी जन्मदिन की बधाई

इसके बाद सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा ने भी भाई को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी। अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं। ये उन्हीं में से एक था, जब मैं अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला लेने जा रही थी। आपकी सलाह हमेशा की तरह मेरी जिंदगी के काम आई और मैं कह सकती हूं कि उसका असर मुझ पर साफ दिखता है। सच कहूं तो, आपके जैसा और कोई नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आप मेरे साथ हो। जन्मदिन मुबारक हो भाई! जैसा कि आप हमेशा कहते हो, सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं। तो चलो, आने वाले कल के नाम, जो शानदार और रोशन हो।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शेर की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हस्बैंड।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *