
फिल्म रांझणा लोगों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदला गया और फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। इस चीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और फिल्म के हीरो धनुष ने अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने मिलकर लीगल एक्शन लेने का स्टेप उठाने वाले हैं। धनुष और आनंद एल राय ने जताई चिंताएआई से बदले गए क्लाइमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष विचार बना रहे हैं।

फिल्ममेकर की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने का सोच रही है। इसके अलावा आनंद एल राय ने एआई को बहुत ही खतरनाक बताया है। साथ ही कहा कि एआई का इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसकी आत्मा को ही निकाल दिया गया हो। इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी टेंशन हो रही है।

1 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रांझणा के तमिल वर्जन को सिनेमाघरों में 1 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। एआई की मदद से रांझणा के क्लाइमैक्स सीन में बदलाव किया गया था। फिल्स के क्लाइमैक्स सीन में कुंदन मरता नहीं बल्कि उठकर बैठ जाता है। उसकी दोस्त बिंदिया जिसका किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया था और मुरारी जिसका रोल जीशान अयूब ने निभाया था वो खुशी के मारे रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अब क्लाइमैक्स का सीन वायरल हो रहा है। एआई का जिस तरह से आज की जनरेशन में इस्तेमाल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
