
फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाना लगातार जारी की हुई है। इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने की लाइन पर आ गई है। हैरानी वाली बात ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले अश्विन कुमार ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिया है। ये जल्दी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने के लिए तैयार है।फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे करोड़ 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, आठवे दिन 7.7 करोड़, नौवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन 20.08 करोड़ की कमाई की है। इन सब कमाई का टोटल 87.93 करोड़ बताई जा रही है।

वहीं, इन सबके बीच किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी बात साबित हुई है। ऐसा तब जब फिल्म को अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ जैसी नई रिलीज फिल्मे मुकाबला दे रही हो। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दूसरे हफ्ते में इन सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है।

फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म देशभर में हाऊस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी है। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।
