kalabhumicinema.com

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR ने जीता दिल, कियारा लगी कमाल

एक्टर वॉर 2 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर कमाल के नजर आ रहे हैं। फिल्म वॉर का पहला पार्ट 2019 में आया था। एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उस वक्त एक्टर टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। लोगों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। ऐसे में अब वॉर 2 को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर करीब 2 मिनट 35 सेकेंड का है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं।ऋतिक रोशन ने अपने X अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, इस वॉर में किसी एक का साथ देना आसान नहीं होगा।’ फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक काफी कमाल के नजर आ रहे हैं। उनका किरदार अलग-अलग भावनाओं से भरा हुआ नजर आया है।

AD Page

फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वहीं, जूनियर एनटीआर की देवरा लोगों को खास पसंद नहीं आई थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वॉर कुछ हटकर कमाल दिखाई देगी। अब देखना ये होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म सुपरहिट होती है या फिर नहीं। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है।

सिद्धार्थ आनंद ने किया वॉर 2 को डायरेक्ट

इन सबके अलावा फिल्म में पहली बार ऋतिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में अच्छी नजर आ रही है। ट्रेलर में कियारा एक्शन करती दिखीं, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस थोड़ी कम रही। वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस एक्शन फिल्म में एक RAW एजेंट को अपने ही मेंटर को रोकना था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *