
साउथ के एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। 83 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। वो काफी वक्त से लंबी बीमारी से गुजर रहे थे। एक्टर ने 2 दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उनके जाने के बाद साउथ इंडिस्ट्री के सभी सेलेब्स और फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दे रही है। बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते वो काफी परेशान चल रहे थे।


उनके निधन पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी।

खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

ऐसे की थी अपने करियर की कोटा श्रीनिवास ने शुरुआत
जानकारी के लिए बता दें कि कोटा श्रीनिवास का जन्म 1942 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रणाम खरीदू से की थी। जोकि 1978 में रिलीज हुई थी। उनके करियर की कुछ अहम फिल्मों में आहा ना पेल्लांता, प्रतिगतना, खैदी नंबर 876, शिवा और यमलीला है।
