kalabhumicinema.com

जन्नत जुबैर संग ब्रेकअप पर खुलकर बोले फैसल शेख, बताया कब करने जा रहे हैं शादी?

टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक फैसल शेख और जन्नत जुबैर आते थे, लेकिन अब दोनों की ब्रेकअप खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर इन दोनों के बीच में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से ब्रेकअप हो गया। लेकिन अब जो फैसल ने कहा है उसके बारे में जानने के बाद किसी को भी उस बात पर यकीन हो पा रहा है। अब फैसल ने कहा है कि वो सिंगल है और जल्दी शादी करने जा रहे हैं।

AD Page

फैसल ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। वो एलविश के साथ कुकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एल्विश पूछते हैं कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या फिर वो किसी को डेट कर रहे हैं? इस पर फैसल कहते हैं कि मेरी रह चुकी है एक गर्लफ्रेंड और पो जो सोच रहे हो, वही बहुत लोग सोच रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

शादी पर खुलकर बोले फैसल

फैसल ने आगे कहा, अभी मैं किसी भी लड़की को डेट नहीं कर रहा हूं। बस घूमना फिरना, एंजॉय करना, दोस्तों के साथ टाइमपास करना, माइंड डाइवर्ट कर रहा हूं। यही उम्र है सब करने की क्योंकि शादी तो आगे जाकर वैसे भी हो जाएगी। एल्विश ने जब उनसे शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह शादी कब करेंगे तो फैसल ने कहा- एक डेढ़ साल में शादी कर लूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *