
साउथ की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक बाहुबली आती है। इस फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी। साथ ही कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। अब बाहुबली फिल्म को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद मेकर्स ने एक रीयूनियन पार्टी रखी। इस दौरान कई सारे सितारे एक साथ नजर आएं। इस शानदार पार्टी की तस्वीरें अब एक्टर प्रभास की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीरे में प्रभास, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, सत्य राज और डायरेक्टर एस एस राजमौली एक साथ दिखाई दिए। काफी वक्त के बाद मिलने की खुशी सभी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। फैंस का भी इन तस्वीरों को देखने के बाद दिल खुश हो गया।

फिर से रिलीज होगी बाहुबली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था। 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ। दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में सफल हुई थी।
आज भी लोग फिल्म बाहुबली को पसंद करते हुए दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं बाहुबली फ्रेंचाइजी की रिलीज के 10 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने इसे दोबारा से नए अंदाज में थिएटर्स में रिलीज करने का एलान किया है। 31 अक्टूबर 2025 को बाहुबली एपिक सागा को रिलीज किया जाएगा।
