
कॉमेडियन कपिल शर्मा को हर कोई पसंद करता है। उन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ा मुकाम पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में नजर आया है। 2 साल की मेहनत के बाद कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में अपना एक कैफे खोला था, जिसका नाम दोनों ने कैप्स कैफे रखा था। इस रोस्टोरेंट को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा था।

अब कपिल शर्मा के कैफे से जुड़ी एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है। कनाडा के जिस बिल्डिंग में कपिल शर्मा का कैफे हैं, उस पर कुछ अनजान लोगों ने हमला कर दिया है। हमलावर गाड़ी में सवार होकर फायरिंग करने के लिए वहां पर आए थे। फायरिंग करने के बाद वो मौके से फरार हो गए। हालांकि इस पूरे हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

जारी नहीं किया किसी भी तरह का स्टेंटमेंट
हमलावारों ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इसके अलावा कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी की तरफ से इस पर किसी भी तरह का कोई स्टेंटमेंट जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो निशाने पर कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट या फिर कपिल शर्मा को धमकाने के लिए ये फायरिंग की गई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
