
पाकिस्तान की फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हुमैरा असरगर अली की उनके अपार्टमेंट में लाश मिली है। उनकी उम्र 32 साल की थी। वो कराची में मौजूद डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहा करती थी। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की 2 हफ्ते पहले ही मौत हो चुकी थी, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी।

डीआईजी सैयद असर राजा ने पाकिस्तानी मीडिया को एक्ट्रेस की मौत के बारे में जानकारी दी। द डॉन की खबर के मुताबिक, हुमैरा का शव उनके अपार्टमेंटम से बरामद किया गया। शव की हालत काफी ज्यादा खराब बताई जा रही है। इस घटना ने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया है। फैंस एक्ट्रेस की इस खबर को जानने के बाद काफी ज्यादा हैरान और परेशान दिखाई दे रहे हैं।

डीआईजी ने एक-एक करके खोले सारे राज
एक मीडिया हाउस के मुताबिक डीआईजी सैयद असद राजा ने बताया अली का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट में बरामद किया गया। उनकी लाश बुरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में दिखी। उनकी मौत दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आस-पास के लोगों ने इस बात पर गौर नहीं किया। अपनी बात रखते हुए डीआईजी ने कहा,’गिजरी पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर अपार्टमेंट खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। जब पुलिस ने दोपहर को दरवाजा खटखटाया तो किसी ने भी कुछ जवाब नहीं दिया। पुलिस इसके बाद ताला तोड़कर अपार्टमेंट में पहुंच गई। जहां उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मौके पर क्राइम सीन यूनिट को बुलाया। एक्ट्रेस किराए पर रह रही थी। उन्होंने 2024 से मकान मालिक को किराया देना बंद कर दिया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया था।
