kalabhumicinema.com

इंटीमेट सीन्स पर खुलकर रखी परेश रावल ने बता, कुछ इस तरह वेब सीरीज के कंटेंट पर साधा निशाना

Paresh Rawal

इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोगों के बीच वेब सीरीज का बोलबाला काफी देखने को मिल रहा है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल होती हुई दिखाई दे रही है। कुछ वेब सीरीज ऐसी होती है, जिसमे इंटीमेट सीन्स देखने को मिलते हैं। अब इन सभी कंटेंट पर एक्टर परेश रावल ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इससे जुड़ा एक अहम औऱ गंभीर मुद्दा उठाते हुए अपने दिल की सारी बातें बताई है।परेश रावल से जब एक मीडिया हाउस ने ये पूछा कि आज के वक्त में ओटीटी के कारण कंटेंट काफी खऱाब हो रहा है और पॉलिटिकल पार्टियां संस्कारी बनाने की कोशिश कर रही है तो इसका जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा,’मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं। एक औरत ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की कि हमारे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी बिना कपड़ों के घूम रहा है।

AD Page

पुलिस वाले ने आकर जब चेक किया तो उन्होंने पूछा कि मैडम कहां हैं? तो औरत ने कहा कि आप स्टूल पर चढ़कर देखिए तो आपको जहां गंदगी देखनी है, वहां आपको मिल ही जाएगी। बात यही है कि आप मत देखिए। जो भी समाज में होता, सिनेमा वही दिखाता है। हम समाज का आईना हैं, लेकिन हमें हमारी विवेक बुद्धी का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। समाज में हर चीज दिखाने लायक नहीं होती। कुछ चीजे आप संकेत या छोटे रूप से भी दिखा सकते हैं।

इंटीमेट सीन्स पर बोले परेश रावल

इसके बाद इंटीमेट सीन्स पर परेश रावल ने कहा, ‘लोग अब पक भी गए थे कि हर दूसरी-तीसरी सीरीज में बेमतलब की गालियां और सेक्स सीन्स आते थे। इनका कहानी या सीन से कोई लेना-देना नहीं होता था। लोगों को लगने लगा कि इससे सभी का ध्यान खींचा जाता है। लोगों की टीआरपी बढ़ी। मगर लोग थक गए। फिर जब मेकर्स ये सब करने से नहीं रुकते हैं। तब जाकर सरकार को सामने सामने आना पड़ता है। ये उनका काम है कि समाज कि एक सोच को बनाए रखना। लॉकडाउन के टाइम पर बुरी आदत हो गई थी कि आप एक सीरीज देख रहे हैं। अचानक एक इंटीमेट सीन आ जाता है और घर के सदस्य उठकर चले जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *