
हेरा फेरी 3 में फिर जमेगी तिकड़ी, फाइन-ट्यूनिंग पूरी इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा ये बातबॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह है. फिल्म के तीन मुख्य किरदारबाबूराव गणपत राव आप्टे (परेश रावल), श्याम (सुनील शेट्टी) और राजू (अक्षय कुमार) की तिकड़ी ने दो दशकों से दर्शकों को हंसी के ठहाकों से भर दिया है. ऐसे में जब ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा हुई. इस पर सुनील शेट्टी ने बयान देकर फैन्स को बड़ी राहत दी है. उन्होंने ये साफ कर दिया हैं कि परेश रावल हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं और सब कुछ “फाइन-ट्यून” हो चुका है.हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा,“हेरा फेरी 3 अब फाइन-ट्यून हो चुकी है. स्क्रिप्ट, कास्ट और डायरेक्शन को लेकर जो भी कंफ्यूजन था, वह अब खत्म हो गया है. और हां, परेश रावल जी फिल्म का हिस्सा हैं.”
क्यों ज़रूरी थी परेश रावल की वापसी?‘
हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी की सबसे बड़ी जान है परेश रावल का बाबूराव किरदार है. उनका बोलचाल, हावभाव और मासूम कॉमेडी का अंदाज़ आज भी मीम्स और सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. अगर बाबू भैया न होते, तो हेरा फेरी सिर्फ एक आम कॉमेडी बनकर रह जाती. इसलिए जब यह चर्चा शुरू हुई कि परेश रावल शायद तीसरी किस्त में नहीं होंगे, फैन्स ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई. लेकिन अब सब कुछ साफ हो चुका है.