kalabhumicinema.com

बॉलीवुड में काम पाने के लिए विक्रांत मैसी ने की थी हद पार, कपड़ों पर खर्च कर देते थे एक आदमी की सैलरी जितना पैसा

vikrant massey

मुंबई सपनों का शहर है। यहां पर किसी के सपने पूरे होते हैं तो कुछ के अधूरे रहे जाते हैं। उन सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर लोगों को बॉलीवुड की चमकती दुनिया में मुकाम हासिल हो पाता है। इस लिस्ट में टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी का नाम भी शामिल होता है। विक्रांत मैसी बॉलीवुड में काम की फिल्मे दे चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के प्रमोशन में बिजी चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते वो एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में नजर आएं जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े गहरे राज खोले।

इस दौरान विक्रांत मैसी ने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने अपना पीआर बनाने के लिए अपने डिजाइनर आउटफिट्स पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए। एक्टर ने अपनी बात रखते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की, मैंने 4-5 महीने तक कोशिश की। मैंने पार्टियों में जाना शुरू किया, मैंने कपड़े किराए पर लेना शुरू किया, जो बहुत महंगे हैं। उन कपड़ों को सिर्फ एक बार पहनने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं।’

पत्नी शीतल ठाकुर रहती थी नाराज

साथ ही विक्रांत मैसी ने बताया कि वो एक आउटफिट पर महीने का खर्चा कर देते हैं। इस बात से उनकी पत्नी जोकि उस समय गर्लफ्रेंड थी वो नाराज हुआ करती थी। 12वीं फेल अभिनेता ने बताया,“मेरी पत्नी, जो उस समय मेरी गर्लफ्रेंड थी, वह कहती थी, ‘क्यों? हर इवेंट के लिए 50,000-60,000 रुपये रोज? आप 4-5 घंटे डिज़ाइनर का कॉस्ट्यूम पहनते हैं. यह हमारे पूरे महीने का खर्च है।”

AD Page

इस तरह समझ में आई विक्रांत को सारी बात

एक्टर विक्रांत मैसी ने आगे अपनी बात में कहा, “लेकिन मैंने कोशिश की. मैंने कोशिश की और मैं असफल रहा और मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना अनकंफर्टेबल था। मुझे खुद जैसा महसूस नहीं हो रहा था। जैसे इन पार्टियों में जाना, उन बेहद महंगे कपड़ों को पहनना, मैं बहुत सचेत था, पूरे समय मैं यही सोचता रहता था ‘मुझे उम्मीद है कि ये गंदे नहीं होंगे क्योंकि मुझे ये कपड़े वापस करने हैं, ये एक बड़े डिजाइनर के हैं। “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *