kalabhumicinema.com

August 2025

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल

फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचाया हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाना लगातार जारी की हुई है। इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ का आकंड़ा पार करने की लाइन पर आ गई है। हैरानी वाली बात ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले अश्विन कुमार ने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिया है। ये जल्दी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को भी मात देने के लिए तैयार है।फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे करोड़ 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, आठवे दिन 7.7 करोड़, नौवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन 20.08 करोड़ की कमाई की है। इन सब कमाई का टोटल 87.93 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, इन सबके बीच किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी बात साबित हुई है। ऐसा तब जब फिल्म को अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ जैसी नई रिलीज फिल्मे मुकाबला दे रही हो। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दूसरे हफ्ते में इन सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म देशभर में हाऊस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी है। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।

महावतार नरसिम्हा ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जल्दी 100 करोड़ में होने वाली है शामिल Read More »

टीवी पर भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर हिट हुए थे ये 5 स्टार्स, दर्शकों के मन में बनाई खास जगह

टेलीविजन पर जब भी श्रीकृष्ण के जीवन पर कोई बना कोई सीरियल आता है, तो दर्शक उसमें भगवान श्रीकृष्ण की छवि को देखना पसंद करते हैं। श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्टार्स अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ही लेते हैं। सालों से कई एक्टर्स ने टीवी पर श्रीकृष्ण की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है, और हर किसी ने अपनी खास छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है। आइए जानते हैं किन-किन कलाकारों ने निभाया है श्री कृष्ण का खूबसूरत अवतार। 1. नितीश भारद्वाज — ‘महाभारत’ (1988) बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाकर नितीश भारद्वाज ने इतिहास रच दिया था। उनका सौम्य स्वर, गंभीरता और जबरदस्त एक्टिंग आज भी दर्शकों के मन में बसी हुई हैं। उन्होंने भगवान के रूप में एक आदर्श मॉडल स्थापित किया जिसे पार कर पाना बहुत मुश्किल है। 2. सर्वदमन डी. बनर्जी — ‘श्री कृष्ण’ (1993) रामानंद सागर का सीरियल ‘श्रीकृष्ण’ में सर्वदमन बनर्जी ने श्रीकृष्ण का रोल निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।। बाल रूप से लेकर गीता उपदेश तक, हर सीन में उन्होंने कमाल का काम किया। उनकी भूमिका को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद सराहा गया। 3. विशाल करवाल — ‘द्वारकाधीश – भगवान श्रीकृष्ण’ (2011) इस सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के द्वारकाधीश स्वरूप को बखूबी दिखाया गया, जिसमें विशाल करवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। उनका शौर्य और राजनीतिक कुशलता दर्शकों को श्रीकृष्ण के राजा से परिचित कराता है। 4. सुमेध मुदगलकर — ‘राधा कृष्ण’ टीवी शो ‘राधा कृष्ण’ में सुमेध मुदगलकर ने श्रीकृष्ण की युवा और प्रेममय छवि को लोगों के बीच बनाए रखा। उनका भावप्रवण अभिनय और प्यारी मुस्कान दर्शकों को श्रीकृष्ण के रसभावों से जोड़ती है। खासतौर पर युवा दर्शकों के बीच उन्होंने गहरी पहचान बनाई है। 5. हिमांशु सोनी — ‘राम सिया के लव कुश’ (2019)हालांकि शो श्रीराम पर आधारित था, लेकिन उसमें जब भगवान कृष्ण की भूमिका आई, तो उसे हिमांशु सोनी ने निभाया। उनके शांत और संतुलित अभिनय से भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व की गरिमा बनी रही।

टीवी पर भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाकर हिट हुए थे ये 5 स्टार्स, दर्शकों के मन में बनाई खास जगह Read More »

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब

भारत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉक्टर एम मुरुगन को नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी ने रिपोर्ट सबमित की थी, जिसके बाद विजेताओं की लिस्ट शाम के वक्त जारी की गई। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है। वहीं, 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड हासिल हुआ है। इसके अलावा शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बेस्ट फिल्म इन तेलुगु का अवॉर्ड भगवंत केसरी को मिला है। यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट स्पेशल मेंशन– एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन बेस्ट ताई फेक फिल्म– पाई तांग बेस्ट गारो फिल्म– रिमदोगितांगा बेस्ट तेलुगु फिल्म– भगवंत केसरी बेस्ट तमिल फिल्म– पार्किंग बेस्ट पंजाबी फिल्म- गोद्दे गोद्दे चा बेस्ट ओडिया फिल्म– पुष्करा बेस्ट मराठी– श्यामची आई बेस्ट कनाडा फिल्म– कंदिलू बेस्ट हिंदी फिल्म– कटहल बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु) बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे) बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– सैम बहादुर- श्रीकांत देसाई बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– सैम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर बेस्ट साउंड डिजाइनर– एनिमल- सचिन सुधाकरन, हरिहरण मुरलीधरण बेस्ट डॉयलॉग राइटर– सिर्फ एक बंदा काफी है बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– द केरल स्टोरी – प्रंसतानु मोहापात्रा बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर– शिल्पा रॉव बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर– पीवीएन एस रोहित (तेलुगु) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट– 1- गांधी तथा चेतु- सुक्रीति वेनी बंद्रेदी 2- जिप्सी- कबीर खंडारे 3- नाल – त्रिशा तोसार, श्रीनीवासपोकाले, भार्गव जगपत बेस्ट एक्ट्रेस– रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे) बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम– रॉकी रानी की प्रेम कहानी बेस्ट फीचर फिल्म– 12वीं फेल बेस्ट स्क्रीन प्ले– बेबी (तेलुगु फिल्म)- साई राजेश नीलम

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट, शाहरुख खान-विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर, रानी मुर्खीज मिला ये खिताब Read More »