kalabhumicinema.com

August 2025

Pallavi Joshi

द बंगाल फाइल्स विवाद को लेकर दहाड़ी पल्लवी जोशी, बंगाल सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। नोआखली में हुए नरसंहार पर इस फिल्म को फिल्माया गया है, जोकि बंगाल में धड़ले से वायरल हो रहा है। विवेक अग्निहोत्री पर इस फिल्म को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके अलावा जब डायरेक्टर अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने बंगाल पहुंचे तो उस दौरान भी काफी बवाल होता हुआ दिखाई दिया। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस और डायरेक्टर की पत्नी पल्लवी जोश अपना गुस्सा निकालती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए 26 अगस्त 2025 के दिन बंगाल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बीच स्क्रीन के दौरान रोक दिया गया और फिर यहीं से विवाद शुरू हो गया। अब एक्ट्रेस और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इस कदम को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पल्लवी जोशी ने खुलकर इस बारे में बात की। उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। पल्लवी जोशी ने राज्य सरकार के इस कदम को पूरी तरह से असवैधानिक करार दिया है। उनका ये कहना है कि फिल्म बंगाल पर बनी है, इसीलिए उन्होंने अगस्त के महीने में ट्रेलर लॉन्च का वक्त चुना था, लेकिन सरकार ने उन्हें चुप करा दियाअपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई केवल मनमानी ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से संविधान के खिलाफ भी है।’ इसके अलावा पल्लवी जोशी का ये कहना है कि इस तरह से एक फिल्म के लॉन्च को रोकना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने कहा ‘उस दिन कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च के समय जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक फिल्म पर नहीं, बल्कि पूरे ‘लोकतंत्र पर हमला’ था। इससे लोगों और भारत की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।’

द बंगाल फाइल्स विवाद को लेकर दहाड़ी पल्लवी जोशी, बंगाल सरकार पर साधा निशाना Read More »

Elvish Yadav

बिग बॉस 2 विनर एल्विश यादव के घर हुई ताबतोड़ फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी

बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है। तीन नकाबपोश हमलावरों ने करीब 24 से 30 राउंड गोलियां चलाई, जिसके बाद वो मौके से फरार हो उठे। हरियाणा के भाऊ गैंग ने एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। यह गोलियां नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के कहने पर चलाई गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,” जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयां ने, आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं वो हमने नीरीज फरीदपुर और भाऊ ने चलवाई हैं। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं सबको वॉर्निंग है, ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली भी आ सकती है, तो ये जो भी सट्टे आले हैं तैयार रहो। राऊ इंदीरजीत यादव राम राम। घर के नीचे वाले फ्लोर पर हुई फायरिंग इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर 56 थाना के एसएचओ विनोद कुमार का बयान आया है। उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के वक्त घर में मौजूद नहीं थे। उनके पिता रामावतार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो ने एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। एल्विश के पिता ने कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। फायरिंग एल्विश यादव के घर के नीचे के फ्लोर पर हुई, जबकि वह खुद उस वक्त बाहर काम करने गए हुए थे। वहीं, जब हमला हुआ सभी घर में सो रहे थे। हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

बिग बॉस 2 विनर एल्विश यादव के घर हुई ताबतोड़ फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी Read More »

Saif Ali khan with his family

55 साल के हुए सैफ अली खान, बहन सबा-सोहा से लेकर पत्नी करीना ने जताया प्यार

एक्टर सैफ अली खान कितने बेहतरीन एक्टर हैं, इस बात को हर कोई जानता है। आज वो अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए हैं। सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की हैं। सैल अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए सबा अली खान ने लिखा, ‘मेरे भाईजान… आपके लिए क्या कहूं और कहां से शुरू करूं! जब से आपने मुझे तंग करना शुरू किया है, या जब मैं छोटी थी, तब से मैं सुनती आई हूं कि आपको ये जानकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था कि आपकी जगह मैंने ले ली है। धीरे-धीरे आप एक प्यारे, समझदार और हमेशा साथ देने वाले भाई बन गए। आज आप चार बच्चों के पापा हैं। मैं आप पर गर्व करती हूं। हमने साथ में बहुत सारे पल और फेस्टिवल सेलिब्रेट किए हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह दिन आपके लिए खुशियां, सेहत और ढेर सारा प्यार लेकर आए। उम्मीद है जल्दी आपसे मिलना होगा। बहन सोहा-पत्नी करीना ने दी जन्मदिन की बधाई इसके बाद सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा ने भी भाई को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी। अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं। ये उन्हीं में से एक था, जब मैं अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला लेने जा रही थी। आपकी सलाह हमेशा की तरह मेरी जिंदगी के काम आई और मैं कह सकती हूं कि उसका असर मुझ पर साफ दिखता है। सच कहूं तो, आपके जैसा और कोई नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आप मेरे साथ हो। जन्मदिन मुबारक हो भाई! जैसा कि आप हमेशा कहते हो, सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं। तो चलो, आने वाले कल के नाम, जो शानदार और रोशन हो। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शेर की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हस्बैंड।

55 साल के हुए सैफ अली खान, बहन सबा-सोहा से लेकर पत्नी करीना ने जताया प्यार Read More »

War 2 Review

War 2 Review: स्टार पावर का तड़का लगाने में कमजोर दिखें ऋतिक और जूनियर NTR, एक्शन पड़ा फीका

14 अगस्त के दिन फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का मिलन देखने को मिला है। फिल्म में ऋतिक रोशन , जूनियर एनटीआर , कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा कमाल का रोल निभाते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने का काम अयान मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उसके हिसाब से फिल्म लोगों को लुभाने में कहीं न कहीं फेल होती हुई नजर आएगी। रॉ एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) के एक्शन सीन्स के साथ फिल्म की शुरुआत होती है, जिसे मेंटर और रॉ चीफ लूथरा (अशुतोष राणा) की एक मिशन के दौरान हत्या करनी पड़ जाती है। फिल्म में कियारा आडवाणी (काव्या) अपने पिता चीफ लथूरा को पकड़ने में लग जाती है। इस काम में उसका साथ एजेंट विक्रम देता है। जूनियर एनटीआर की एंट्री से सबको लगने लगता है कि कहानी में दिलचस्प मोड़ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। बाद में फिल्म के अंदर पता चलता है कि विक्रम पहले कबीर का एक अच्छा दोस्त होता है, लेकिन किसी वजह से उनकी दोस्ती टूट जाती है। ऐसे में वो उससे बदला लाने की सोचता है। वहीं, काव्या और कबीर एक-दूसरे को पसंद करते हैं। कबीर काव्या को समझता है कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसे पहले वो नहीं मानती लेकिन बाद में वो मान जाती है। ऐसे में वो कबीर की मदद करने लगती है। फिल्म में आगे कई सारे ट्विस्ट दिखाने की कोशिश की जाती है, लेकिन मेकर्स इसमें फेल हो जाते हैं। अंत में कबीर और विक्रम के बीच एक्शन सीन भी होता है, जीत किसकी होती है वो तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिल्म वॉर 2 में कैसे नजर आएं सभी कलाकार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने दर्शकों को फिल्म से बंधने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। वहीं, कियारा आडवाणी का रोल ठीक-ठाक लगा। इन सबके बीच आशुतोष राणा कमाल की एक्टिंग करते नजर आएं। साथ ही फिल्म में एक्टर अनिल कपूर भी नजर आएं, लेकिन वो फिल्म में तड़का नहीं लगा पाएं। फिल्म के गाने ठीक-ठाक ही थे।

War 2 Review: स्टार पावर का तड़का लगाने में कमजोर दिखें ऋतिक और जूनियर NTR, एक्शन पड़ा फीका Read More »

Dharam Karam film

जेल में लिखा गया था धरम करम का एक दिन बिक जाएगा अमर गीत, राज कपूर की छोटी से हुआ था चमत्कार

फिल्‍म ‘धरम करम’ का गाना ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’, लोगों के दिलों पर आज पर राज करता हुआ दिखाई देता है। ये उन सदाबहार गानों में से एक है, जिसने हम सभी को किसी न किसी हालत में हिम्‍मत दी है। लेकिन क्‍या आप इस गीत के पीछे की कहानी के बारे में जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इस गाने से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में यहां।’एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्‍यारे तेरे बोल… दूजे के होठों पर देकर अपने गीत, कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल…’, मजरूह सुल्‍तानपुरी साहब का लिखा, मुकेश की आवाज में गाया और आरडी बर्मन के संगीत से सजा यह गाना जेल की काल कोठरी में 1949 में लिखा था। उस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने मशहूर उर्दू कवि, गीतकार को जेल में बंद कर दिया था। नए-नए आजाद भारत में, यह वह वक्‍त था जब स्‍वतंत्र खयालात को सरकार गुलामी की जंजीरों में जकड़कर रखना चाहती थी। मजरूह साहब 1950 और 1960 के दशक में भारतीय सिनेमाई संगीत की रूह माने जाते थे। वह प्रगतिशील लेखक आंदोलन में एक महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर साबित हुए थे।अपने छह दशक के करियर में उन्होंने कई संगीत निर्देशकों के साथ काम किया। साल 1965 में फिल्‍म दोस्ती के गीत ‘चाहूंगा मैं तुझे’ के लिए उन्‍हें फ‍िल्मफेयर ने बेस्ट गीतकार के तौर पर नवाजा था। साल 1993 में उन्‍हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (लाइफटाइम अचीवमेंट) से भारत सरकार ने सम्मानित किया। लेकिन ये भी कम दिलचस्‍प नहीं है कि कभी इसी भारत सरकर ने उन्‍हें जेल भी भेजा था। पिता ने दिलवाई थी अंग्रेजी की तालीम उत्तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर में पैदा हुए मजरूह सुल्तानपुरी के पिता असरार उल हसन खान एक मुस्लिम राजपूत थे। पिता 1919-1920 में पुलिस विभाग में तैनात थे। उस दौर में असरार उल हसन खान ने अपने बेटे को अंग्रेजी सिखाई थी, जोकि उस वक्त बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। साल 1946 में फिल्‍म ‘शाहजहां’, 1947 में ‘डोली’ और 1949 में आई ‘अंदाज’ से मजरूह साहब का नाम प्रसिद्ध गीतकारों में शामिल होने लगा था। उनके खयालात वामपंथी झुकाव वाले थे। इसीलिए वो सत्ता में आई सरकार के खिलाफ लिखते थे। नेहरू सरकार ने मजरूह सुल्‍तानपुरी, बलराज साहनी को भेजा जेल साल 1949 में बलराज साहनी को सरकार ने जेल में डाल दिया गया था। वहीं, मजरूह साहब ने भी सत्ता के ख‍िलाफ कविताएं लिखी थीं, बलराज साहनी के साथ उन्‍हें भी गिरफ्तार किया गया। दरअसल, 1948 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे सम्‍मलेन के बाद कम्युनिस्टों ने भारत सरकार के ख‍िलाफ क्रांति करने का फैसला किया था। इसके बाद राष्ट्रव्यापी गिरफ्तारी हुई। ‘हिटलर’ से की थी जवाहर लाल नेहरू की तुलना मजरूह साहब ने जेल के अंदर कई और कविताएं लिखीं। जब उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसे में उन्हें 1951 में दो साल जेल की सजा सुनाई गई। एक कविता में तो उन्‍होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तुलना हिटलर से कर डाली थी। ऐसे में जेल से निकलने के लिए उन्हें मदद की सख्‍त जरूरत थी। उस जमाने में राज कपूर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के ऐसे एक्‍टर-फिल्‍ममेकर थे, जो नेकदिली और सबकी मदद करने के लिए जाने जाते थे। राज कपूर को खबर लगी तो वह मजरूह साहब से मिलने जेल पहुंचे। जब मदद के लिए आगे आएं राज कपूर जेल में मजरूह साहब जैसे धुरंधर लेखक का हाल देख राज कपूर का दिल भर आया। उन्‍होंने तत्‍काल उनसे कहा, ‘मैं आपकी मदद करना चाहता हूं।’ इस पर उसूलों के पक्‍के मजरूह सुल्‍तानपुरी ने कहा, ‘आप मेरी बस इतनी मदद कर दें कि मुझे कोई काम दिला दें।’ राज कपूर साहब ने झट से कहा, ‘मुझे एक गाना चाहिए, आप एक गाना लिखिए।’ राज कूपर जैसा गाना चाहते थे उन्होंने वैसा ही लिखा। अपने गाने के जरिए उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार को नसीहत भी दी थी। खैर, मजरूह साहब ने यह गाना 1949 में जेल में लिखा था। फिर राज कपूर साहब ने 1975 में रिलीज अपनी फिल्‍म ‘धरम करम’ में इसका इस्‍तेमाल किया। फिल्‍म से ज्यादा इस सुपरहिट गाने को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया। राज कपूर ने उस दौर में मजरूह सुल्‍तानपुरी साहब को इस गाने के लिए 1000 रुपये दिए थे। यह तब बहुत बड़ी रकम थी। लेकिन सब जानते थे राज कपूर ने ऐसा क्‍यों किया।

जेल में लिखा गया था धरम करम का एक दिन बिक जाएगा अमर गीत, राज कपूर की छोटी से हुआ था चमत्कार Read More »

स्टार भारत की नई सीरीज कामधेनु गौमाता जीतेगी लोगों का दिल, हरलीन रेखी निभाएंगी अहम किरदार-जानिए कब होगा टेलीकास्ट

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हरलीन रेखी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने आ रही हैं। इस बार वह Star Bharat के नए पौराणिक धारावाहिक ‘कामधेनु गौमाता’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस भव्य प्रस्तुति में हरलीन ” कामधेनु गौमाता ” का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में एक खास मोड़ और भावनात्मक गहराई लेकर आएगा। इस सीरियल में कालाभूमि कास्टिंग कंपनी के कलाकार अपनी प्रभावित से लोगों का दिल जीतने का काम करेंगे। श्रद्धा और संस्कृति से जुड़ी कामधेन की गाथा ‘कामधेनु गौमाता’ एक ऐसी पौराणिक गाथा है जो श्रद्धा, मातृत्व और सनातन संस्कृति के दिव्य स्वरूप को दर्शाएगी। धारावाहिक की कथा समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई गौमाता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी करुणा, दिव्यता और आशीर्वाद ने ऋषियों, देवताओं, राजाओं और मानव जाति को मार्गदर्शन दिया। भगवान श्रीकृष्ण की वाणी और राधारानी का संग चमत्कार यह सीरिज गौमाता की अमर लीलाओं को स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की वाणी में, राधारानी के संग प्रस्तुत करेगी। दर्शकों को इसमें अध्यात्म, संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस देखने से भक्तों को अलग ही सुख की प्राप्ति होगी। भव्य प्रोडक्शन और खास टीम ‘कामधेनु गौमाता’ को सागर वर्ल्ड मल्टीमीडिया और सेलेक्ट मीडिया ने प्रस्तुत किया है। 52 एपिसोड्स की इस सीरियल को श्री रामानंद सागर जी की परंपरा, आस्था और भाव के साथ श्री प्रेम सागर जी, श्री शिव सागर जी और श्रीमती नीलम सागर जी ने साकार किया है। टेलीकास्ट को लेकर जानकारी- सीरियल शुरू होने की तारीख: 11 अगस्त 2025 कब आएगा सीरियल: रात 9 बजे किसी चैनल पर आएगा सीरियल: Star Bharat कौन-कौन से दिन दिखाया जाएगा सीरियल: हर सोमवार से शुक्रवार किरदार को लेकर हरलीन रेखा ने जताई खुशी हरलीन रेखी का कहना है हरलीन रेखा ने कहा, “कामधेनु माता का किरदार निभाना मेरे लिए सिर्फ़ एक अभिनय नहीं है; यह एक गहन आध्यात्मिक और आत्मिक अनुभव है। मैं ऐसी दिव्य कथा का हिस्सा बनकर सचमुच धन्य महसूस करती हूँ।”

स्टार भारत की नई सीरीज कामधेनु गौमाता जीतेगी लोगों का दिल, हरलीन रेखी निभाएंगी अहम किरदार-जानिए कब होगा टेलीकास्ट Read More »

अनुपमा को पीछे कर क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने रचा इतिहास, एक हफ्ते में किया इतना बड़ा खिताब अपने नाम

सीरियल क्योंकि सास की कभी बहुत थी लोगों का दिल जीतने में सफल हो रहा है। इस सीरियल ने टेलीकास्ट के पहले हफ्ते में सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। टीवी टीआरपी में नंबर 1 होने के बाद, एकता कपूर के सीरियल को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। 29 जुलाई को सीरियल लोगों के बीच टेलीकास्ट हुआ था। इसकी अनाउंसमेंट ने लोगों के दिलों में खलबली मचा दी थी। शो की रिलीज के बाद फैंस का भरपूर प्यार उन्हें मिला। इसके चलते ये सीरियल पहले ही हफ्ते में नंबर वन बन गया। इस सीरियल ने अनुपमान को भी पीछे कर दिया।क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने एक और इतहिसा रचने का काम किया है। सीरियल लॉन्च होने के एक हफ्ते बाद 1.659 बिलियन व्यूज हासिल हुए हैं, जोकि किसी भी सीरियल के लिए बहुत बड़ी बात है। एकता कपूर के सीरियल ने महज एक हफ्ते के अंदर वो कर दिखाया है। जो आज से पहले किसी भी टीवी सीरियल नहीं कर पाया है। अब अपने शो को ऑडियंस से मिल रहे प्यार से स्मृति ईरानी भी खुश है। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में शो के इतिहास रचने की बात कही है। स्मृति ईरानी ने इस तरह जताई खुशी अपनी बात रखते हुए स्मृति ईरानी ने अपनी बात रखते हुए कहा,’हमारे शो ने टीवी के लिए इतिहास रचने का काम किया है। लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है। खैर मुझे लगता है कि हमने उसे हरा दिया है। हमने इतिहास दोहराया है। अगर आप कहें कि कोई ऐसा शो है जो आज चल रहा है और 25साल बाद दोबारा लौटकर भी चल सकता है? तो मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ होगा। वैसे इस बात में कोई दोहराय नहीं है की क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बेस्ट सीरियल में से एक हैं।

अनुपमा को पीछे कर क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने रचा इतिहास, एक हफ्ते में किया इतना बड़ा खिताब अपने नाम Read More »

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन

फिल्म रांझणा लोगों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदला गया और फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। इस चीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और फिल्म के हीरो धनुष ने अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने मिलकर लीगल एक्शन लेने का स्टेप उठाने वाले हैं। धनुष और आनंद एल राय ने जताई चिंताएआई से बदले गए क्लाइमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष विचार बना रहे हैं। फिल्ममेकर की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने का सोच रही है। इसके अलावा आनंद एल राय ने एआई को बहुत ही खतरनाक बताया है। साथ ही कहा कि एआई का इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसकी आत्मा को ही निकाल दिया गया हो। इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी टेंशन हो रही है। 1 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रांझणा के तमिल वर्जन को सिनेमाघरों में 1 अगस्त के दिन रिलीज किया गया था। एआई की मदद से रांझणा के क्लाइमैक्स सीन में बदलाव किया गया था। फिल्स के क्लाइमैक्स सीन में कुंदन मरता नहीं बल्कि उठकर बैठ जाता है। उसकी दोस्त बिंदिया जिसका किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया था और मुरारी जिसका रोल जीशान अयूब ने निभाया था वो खुशी के मारे रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अब क्लाइमैक्स का सीन वायरल हो रहा है। एआई का जिस तरह से आज की जनरेशन में इस्तेमाल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।

रांझणा के AI क्लाइमैक्स को देखकर गुस्साए धनुष-आनंद एल राय, क्या लेने वाले हैं लीगल एक्शन Read More »

कुमकुम भाग्य सीरियल 11 साल बाद होगा ऑफएयर, बेकार टीवी टीआरपी बनी बड़ी वजह

जीवी का फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। 11 साल बाद ये शो बंद होने जा रहा है। कम टीवी टीआरपी के चलते इस शो को बंद किया जा रहा है। कुमकुम भाग्य की चौथी पीढ़ी की ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आया है। 2004 में कुमकुम भाग्य शो की शुरुआत हुई थी। इस शो में स्मृति झा और शब्बीर अहलूवालिया साथ नजर आएं थे। इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये शो कई सालों तक टॉप 5 के अंदर बना रहा था। कुमकुम भाग्य सीरियल के अंदर अब पहली जैसी बात नहीं रही है। सीरियल की पूरी कास्ट टीम बदल चुकी है। इस शो में अब स्मृति और शब्बीर भी काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा सीरियल में कई सारे लीप आ गए हैं, जिसे लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर सीरियल में चल क्या रहा है? हाल ही में सीरियल के अंदर प्रणाली राठौड़, अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल अहम रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में इस शो को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि अगले महीने इस शो को ऑफएयर कर दिया जाएगा। 11 साल बाद बंद होगा कुमकुम भाग्य एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुमकुम भाग्य काफी वक्त से टीवी टीआरपी में गिरावट का सामना कर रहा था। सीरियल आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को टेलीकास्ट होने जा रहा है। 11 साल बाद ये शो ऑफ एयर होने वाला है। कुमकुम भाग्य के ऑफएयर होने के बाद इसके स्लॉट में नया शो ‘गंगा भाई की बेटियां’ टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। शो में लीप के बाद कृष्णा कॉल और मुग्धा चापेकर दिखाई दिए थे। बाद में अबरार काजी और राची शर्मा ने बतौर लीड ‘कुमकुम भाग्य’ में एंट्री की थी। अब ‘कुमकुम भाग्य’ की कमान प्रणाली राठौर और नमिक पॉल के हाथों में है।

कुमकुम भाग्य सीरियल 11 साल बाद होगा ऑफएयर, बेकार टीवी टीआरपी बनी बड़ी वजह Read More »

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने मदद के लिए लगाई सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार, इस मामले में FIR दर्ज

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार वो अपने किसी रियलिटी शो नहीं बल्कि किसी बड़ी मुसीबत के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त बीते 4 दिनों से गायब है, जिसके बाद उनके पति विक्की औऱ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। एफआईआर की कॉपी भी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की दोस्त, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।’ इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने बताया, ‘वो सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं हैं। बल्कि पूरे परिवार का हिस्सा हैं। हमें बहुत टेंशन है और सभी से खासकर मुंबई पुलिस और मुंबईवालों से गुजारिश है कि वो इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और हमारी मदद करें। उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी हेल्प करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना हो तो प्लीज बताएं।’ लाफ्टर शों नजर आएं थे विक्की जैन अंकिता लोखंडे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां हैं, इसीलिए अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आखिरी बार मुंबई के सांताक्रूज के वकोला इलाके पास देखा गया था। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों हाल ही में लाफ्टर शो में दिखाई दिए थे। इस शो में रहकर उन्होंने लोगों का फुल एंटरनेटमेंट किया था। वहीं, अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन और मां का जन्मदिन मनाती नजर आई थी।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने मदद के लिए लगाई सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार, इस मामले में FIR दर्ज Read More »