kalabhumicinema.com

July 2025

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR ने जीता दिल, कियारा लगी कमाल

एक्टर वॉर 2 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर कमाल के नजर आ रहे हैं। फिल्म वॉर का पहला पार्ट 2019 में आया था। एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उस वक्त एक्टर टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। लोगों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। ऐसे में अब वॉर 2 को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर करीब 2 मिनट 35 सेकेंड का है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं।ऋतिक रोशन ने अपने X अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, इस वॉर में किसी एक का साथ देना आसान नहीं होगा।’ फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक काफी कमाल के नजर आ रहे हैं। उनका किरदार अलग-अलग भावनाओं से भरा हुआ नजर आया है। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वहीं, जूनियर एनटीआर की देवरा लोगों को खास पसंद नहीं आई थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वॉर कुछ हटकर कमाल दिखाई देगी। अब देखना ये होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म सुपरहिट होती है या फिर नहीं। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद ने किया वॉर 2 को डायरेक्ट इन सबके अलावा फिल्म में पहली बार ऋतिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में अच्छी नजर आ रही है। ट्रेलर में कियारा एक्शन करती दिखीं, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस थोड़ी कम रही। वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस एक्शन फिल्म में एक RAW एजेंट को अपने ही मेंटर को रोकना था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।

वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर NTR ने जीता दिल, कियारा लगी कमाल Read More »

हँसी के पीछे छिपा एक कलाकार का दर्दनाक सच, 18 महीने का इंतज़ार, फिर चमकी किस्मत

कहते हैं कि जो चमकते हैं, वो हमेशा आसान रास्तों से नहीं गुज़रते है. “टीवी स्क्रीन पर हंसाने वाले चेहरे के पीछे कई बार ऐसे आंसू छुपे होते हैं, जिनका अंदाज़ा दर्शक भी नहीं लगा पाते” है. आज की कहानी है एक ऐसे कलाकार कि है जिसे आपने हंसते हुए देखा है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हंसी के पीछे एक ऐसा दौर भी था, जब ये कलाकार 18 महीनों तक बेरोज़गार रहा?”पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने देशभर के करोड़ों लोगों को हँसाया, जो आज भी भारतीय टेलीविज़न का सबसे सफल कॉमेडी शो माना जाता है। “ 18 महीने का लंबा समय होता है. ना कोई काम, ना ऑडिशन में सिलेक्शन, ना कोई भरोसा कि अगला प्रोजेक्ट मिलेगा या नहीं. लेकिन उसने हार नहीं मानी और खुद पर विश्वास रखा. “उस कलाकार ने खुद कहा – ‘मैं रोज़ खुद से लड़ता था. सोचता था कि क्या मैं सही हूं? लेकिन फिर याद आता था. मैं एक एक्टर हूं और मुझे सिर्फ एक मौका चाहिए और फिर आया वो दिन जब एक बार फिर मौका मिला, और आज वह फिर स्क्रीन पर है, अपने फैंस के दिलों में है. ये कहानी सिर्फ उस एक्टर की नहीं, बल्कि हर उस इंसान की है जो कभी न कभी हार मानने की कगार पर खड़ा होता है.हम बात कर रहे हैं शैलेश लोढ़ा की, जिन्होंने शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाया था. शो में उनका व्यक्तित्व समझदार और गंभीर अदाज़ वाला था. लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने एक ऐसा संघर्ष देखा, जिसकी कल्पना शायद ही कोई नहीं देखा है. शैलेश लोढ़ा ने अपनी शर्तों और आत्मसम्मान के चलते शो को अलविदा कह दिया. उन्हें उम्मीद थी कि उनके टैलेंट और पहचान के चलते उन्हें जल्दी ही अच्छे ऑफर्स मिलेंगे. लेकिन शो से बाहर आने के बाद लगातार 18 महीनों तक उन्हें कोई काम नहीं मिला. एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने बताया,”18 महीने तक मुझे कोई काम नहीं मिला। वो वक्त मेरे लिए बहुत भारी था. कई बार खुद से सवाल किया, क्या मैंने सही किया? लेकिन मैं अपने फैसले पर अडिग रहा. वो कलाकार जो हर दिन दूसरों को मुस्कान देता था, अंदर ही अंदर खुद अपने भविष्य को लेकर चिंता में था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 18 महीने के इस कठिन दौर के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. उन्हें एक नई शुरुआत मिली और दर्शकों ने एक बार फिर उन्हें सराहा. उनका यह सफर सिर्फ एक एक्टर का नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति का प्रतीक है जो अपने सपनों के लिए संघर्ष करता है, बिना थके और बिना झुके. शैलेश लोढ़ा की यह कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में संघर्ष आएंगे, लेकिन अगर हम अपने सिद्धांतों और आत्मविश्वास के साथ डटे रहें, तो सफलता एक न एक दिन ज़रूर मिलती है. यह सिर्फ एक टीवी एक्टर की नहीं, बल्कि हर उस आम इंसान की कहानी है जो अपने सपनों के लिए कुछ खोकर आगे बढ़ता है.

हँसी के पीछे छिपा एक कलाकार का दर्दनाक सच, 18 महीने का इंतज़ार, फिर चमकी किस्मत Read More »

दिल्ली समेत इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट, इस तरह किया ऐलान

फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर जबरदस्त एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। भले ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई हो, लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने में सफलता पाई है। कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री दिया है। एमपी के सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान खुद किया है। पहले तो उन्होंने फिल्म को देखा और फिर इसकी जमकर तारीफ की। इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे टैक्स फ्री किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली में ये कदम उठाया गया है। दरअसल एक्टर अनुपम खेर 22 जुलाई के दिन मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को अपनी फिल्म देखने के लिए बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर फिल्म देखी। फिल्म को देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया कि फिल्म तन्वी द ग्रेट राज्य में टैक्स फ्री कर दी गई है। दिल्ली की सीएम ने जमकर की तारीफ वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया,’ मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म तनवी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया है। समावेश की प्रभावशली कहानी के साथ, यह फिल्म एक यंग और स्पेशल लड़की तन्वी की मोटीवेशनल कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार है।

दिल्ली समेत इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट, इस तरह किया ऐलान Read More »

सैयारा का सोमवार के दिन भी जारी रहा धमाल, 4 दिन में ऐसे किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

फिल्म सैयारा लोगों के बीच धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म में बतौर एक्टर अहान पांडे और एक्टर्स अनीत पड्डा दिखाई दे रही हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पावर बन चुकी है, जिसकी तुलना आशिकी 2 से हो रही है। शानदार ओपनिंग के बाद पूरे वीकेंड सैयारा ने थिएयर्स में जो माहौल बनाया उसका दम बॉक्स ऑफिस के दमदार आंकड़ों में दिखाई दिया। शुक्रवार को 22 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म सैयारा ने शनिवार के दिन 26.25 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ कमाई थे। वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में सैयारा भी काफी जबरदस्त धमाल मचाती हुई दिखाई दी। बल्कि कई लोकेशंस पर तो फिल्म की ऑक्यूपेंसी सोमवार से भी बेहतर थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा ने अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 24.25 करोड़ की कमाई की है। यानी शुक्रवार के मुकाबले सोमवार के दिन ज्यादा कलेक्शन हुआ। इसके अलावा अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की सोशल मीडिया पर खूब धूम है। चारों तरफ इसी फिल्म की बात हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ हो रही है. सैयारा के गानों पर भी जमकर रील बनाए जा रहे हैं। कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों को किया पीछे 4 दिन के कलेक्शन से ही सैयारा ने इस साल की कई कामयाब बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जैसे केसरी चैप्टर 2, जाट और भूल चूक माफ। 4 दिन में सैयारा ने जितना कलेक्शन किया है उतना कई बड़े स्टार्स की फिल्म नहीं कर पाई। इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर, सलमान खान की सिकंदर भी शामिल है।

सैयारा का सोमवार के दिन भी जारी रहा धमाल, 4 दिन में ऐसे किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार Read More »

क्या 8 साल बाद शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री करेंगी दया बेन? असित मोदी ने किया बड़ा ऐलान

सब टीवी पर आना वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शो में दिशा वकानी यानी दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान दया बेन की वापसी का इशारा किया। असित मोदी ने कहा, “दयाबेन एक ऐसा नाम है जो घर-घर में पहचाना जाता है। दिशा वकानी (Disha Vakani) ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि वह लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गई हैं। पिछले आठ सालों से दिशा ने शो में वापसी नहीं की है, लेकिन आज भी दर्शक उनके लौटने की उम्मीद करते हैं।” असित मोदी ने आगे कहा, “दयाबेन का किरदार शो के लिए बेहद खास है, लेकिन उनकी वापसी आसान नहीं है। इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत होती है। हम हमेशा अच्छी कहानी दिखाने की कोशिश करते हैं और अगर कहानी मजबूत हो तो दर्शक उससे जुड़ जाते हैं। ऐसे में किसी एक किरदार की मौजूदगी या गैर-मौजूदगी शो की सफलता पर बहुत बड़ा असर नहीं डालती।” ट्रोर्ल्स को लेकर खुलकर बोले असित मोदी इसके अलावा शो को लेकर फैल रही अफवाहों और ट्रोर्ल्स को लेकर उन्होंने कहा, “शो को लेकर कई बार गलत बातें भी फैलाई जाती हैं। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर मैं हर अफवाह पर प्रतिक्रिया दूं, तो मेरा काम ही रुक जाएगा। हमें अपनी एनर्जी कंटेंट और कहानी को बेहतर बनाने में लगानी होती है, न कि अफवाहों का जवाब देने में।”

क्या 8 साल बाद शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री करेंगी दया बेन? असित मोदी ने किया बड़ा ऐलान Read More »

फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का हुआ निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 20 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली है। दरअसल वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उनके शरीर को कई बीमारियों ने घेर लिया था। एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर जिन्होंने उनकी फिल्म डॉन को दोबारा बनाया था, वो चंद्र बरोट की मौत से सदमे में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ये सुनकर काफी दुखा हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं। तंजानिया में जन्मे और पले-बढ़े चंद्र बारोट ने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत एक बैंक में काम करके की थी, उसके बाद वे अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के मार्गदर्शन में फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए भारत आ गए। ‘डॉन’ फिल्म के बाद, बरोट ने बंगाली फिल्मों ‘आश्रिता’ (1989) और ‘प्यार भरा दिल’ (1991) का निर्देशन किया। उनकी ये दोनों फिल्में अच्छी नहीं चलीं। चंद्र बरोट ने बताया था ‘मैंने दिलीप कुमार के साथ ‘मास्टर’ नाम की एक फिल्म शुरू की थी। सारिका के साथ ‘तितली’ नाम की एक और फिल्म शुरू की थी। पहली फिल्म पूरी नहीं हो पाई और सारिका ने शादी कर ली।’ फिल्म डॉन को हुए 50 साल पूरे जानकारी के लिए बता दें कि 1978 में आई डॉन अपने एक्शन और धांसू डायलॉग की वजह से जानी जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान, प्रान नजर आए थे। इसे जावेद अख्तर और सलीन खान की जोड़ी ने साथ में लिखा था। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए।

फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का हुआ निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस Read More »

VFX के बिना रामानंद सागार ने ऐसे दिखाया था सीरियल रामायण में कमाल, रावण के वध से जुड़ा है मजेदार किस्सा

फिल्म रामायण इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्टर रणबीर कपूर और साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी इस फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं, रावण का रोल साउथ के एक्टर यश निभाएंगे। लेकिन इन सबके बीच लोग इस वक्त रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण की चर्चा कर रहे हैं। इस सीरियल को फिल्माने के लिए किसी भी तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। साथ ही किसी भी तरह के स्पेशल इफेक्ट्स नहीं दिए गए थे। सीरियल को फिल्माने के लिए रामानंद सागर ने ऐसे जुगाड़ लगाए, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। रावण के वध के लिए ऐसे फूकी जान सबसे पहले बारी आती है रावण के वद्य वाले सीन की। इसे फिल्माने के लिए रामानंद सागर ने काफी मेहनत की थी। रावण के वद्य वाला सीन उन्होंने खुद डिजाइन किया था। इस फिल्म को उमरगांव में शूट किया गया। रावण और राम के बीच के युद्ध को वहीं शूट किया गया था। स्पेशल इफेक्ट्स जेनरेटर 2000 नाम की मशीन सागर वर्ल्ड की माने तो उस वक्त वीएफएक्स से जुड़ी ज्यादा तकनीक उपलब्ध नहीं थी। उस वक्त रामानंद सागर ने स्पेशल इफेक्ट्स जेनरेटर 2000 नाम की मशीन को प्रयोग में लिया था। उस मशीन को रावण के वद्य वाली सीन फिल्माने के लिए किया था। स्पेशल कैमरे के एंगल का कमाल वहीं, रावण का वद्य करने के लिए जो ब्रह्मा तीर बनाया गया था उसके लिए भी 2000 नाम की मशीन का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा जितने भी तीर के वार टीवी के सीरियल्स में दिखाए गए, जिसमें सांप तो कभी जानवर निकलते थे। उसके लिए एक अलग तरह के कैमरे के एंगल को चुना गया था। सेट पर ऐसे इकट्ठा की भीड़ अब रामानंद सागर के सामने दुविधा ये थी कि विशाल सेना के लिए वह भीड़ कैसे लाएं? सेट पर 15-20 लोग ही पहुंचे थे। ऐसे में रामानंद सागर ने गजब जुगाड़ अपनाया था। उन्होंने सेट पर बड़े-बड़े शीशे लगवाए। इन शीशों के बीच कैमरों को इस तरह से फिट किया कि रिफ्लेक्शन होने पर लोगों की ज्यादा भीड़ नजर आए।

VFX के बिना रामानंद सागार ने ऐसे दिखाया था सीरियल रामायण में कमाल, रावण के वध से जुड़ा है मजेदार किस्सा Read More »

जानिए कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान, स्टंट करने पर बोली ये बात

एक्टर सलमान खान का हर कोई दीवाना है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है। इन फिल्मों वांटेड, दबंग जैसी कई फिल्में शामिल हैं, जिनमें एक्टर फुल एक्शन करते हुए दिखाई दिए। लेकिन अब सलमान खान को फिल्मों में एक्शन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान ने कई जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए हैं। इस बारे में वो एक इवेंट के दौरान बोलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया। सलमान खान ने अपनी बात रखते हुए कहा,’ ये फिल्म शरीर रूप से काफी मुश्किल है। हर साल हर महीने, हर दिन ये ज्यादा मुश्किल हो रहा है। अब मुझे ट्रेनिंग के लिए ज्यादा वक्त देना पड़ता है। पहले मैं एक या दो हफ्ते में तैयारी कर लेता था। अब मुझे दौड़ना, किकिंग, पंचिंग और बाकी सब करना पड़ता है। ये फिल्म सब डिमांड करती है। साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म इसके अलावा एक्टर सलमान खान ने बताया कि वो इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब एक्टर 59 साल के हो चुके हैं। एक्टर ने कहा,’ जब मैंने ये फिल्म साइन की, मुझे लगा ये बहुत शानदार है, लेकिन ये करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। मुझे लद्दाख में 20 दिन शूटिंग करनी है और 7-8 दिन ठंडे पानी में शूट करना है। हम इसी महीने शूट करने वाले हैं। वहीं, सलमान खान ने इस बात का भी हिंट फैंस को दिया कि उनकी बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म ईद पर रिलीज नहीं होगी। ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है।

जानिए कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान, स्टंट करने पर बोली ये बात Read More »

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने मम्मी-पापा, बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस ने दी बधाई

बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता पिता बन गए हैं। स्टार कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो कियारा आडवाणी ने नॉर्मल जन्म दिया है। बच्ची का जन्म मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ है। कपल ने इस बात की जानकारी देते हुए एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा- “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।” कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस इस खबर से काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं, कियारा और सिद्धार्थ के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, “बधाइयां”। आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा, ‘बहुत खुश हूं, बधाइयां”। यश राज की कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, “मैंने कहा था न बेटी ही होगी”। कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ की लव स्टोरी जानकारी के लिए बात दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियां फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट से बढ़ना शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान में शानदार तरीके से शादी कर ली। वहीं, एक्ट्रेस कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगली बार ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसके अलावा दूसरी तरफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने मम्मी-पापा, बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस ने दी बधाई Read More »

शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त गई स्टंटमैन की जान, खौफनाक वीडियो में कैद हुआ पूरा मंजर

साउथ सिनेमा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की आने वाली फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है। सेट पर फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत हो गई है, जिन्हें मोहनराज के नाम से भी जाना जाता है। साउथ के एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस खबर की पुष्टि की है। दरअसल डायरेक्टर पां. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी आने वाली फिल्म वेट्टूवम की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त एक सीन को फिल्माते वक्त स्टंटमैन की जान चली गई। पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि स्टंट मैन की जान हार्ट अटैक की वजह से हुई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक खतरनाक स्टंट को करते वक्त उनकी जान चली गई। इस तरह गई स्टंटमैन राजू की जान दरअसल स्टंटमैन राजू गाड़ी चला रहे थे, जोकि रैंप से गुजरी और बाद में जाकर पलट गई। गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से जमीन से टकराया। गाड़ी में से फिर राजू को निकाला जाता है। सेट पर सभी की हालत खराब नजर आती है। ये हादसा 13 जुलाई का बताया जा रहा है। एक्टर विशाल ने स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि हमारे बहादुर स्टंट आर्टिस्ट राजू उर्फ मोहनराज का आर्या और रंजीत की फिल्म के लिए कार स्टंट करते वक्त निधन हो गया। मैं उन्हें कई सालों से जानता था, उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए कई खतरनाक स्टंट किए थे। वो एक बहादुर इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार को गम सहने की ताकत मिले।

शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त गई स्टंटमैन की जान, खौफनाक वीडियो में कैद हुआ पूरा मंजर Read More »